Supreme Court on Rewari Culture: ‘रेवड़ी कल्चर’ पर सुप्रीम कोर्ट ने राजनीतिक दलों को कही बड़ी बात, सोमवार तक सुनवाई स्थगित

सुप्रीम कोर्ट ने आज सुनवाई करते हुए राजनीतिक दलों से सुझाव मांगा है और कहा है कि यह चिंता जनता के पैसों को सही तरीके से खर्च करने को लेकर है। यह सुनवाई सोमवार तक स्थगित कर दी गई है।

By Shivam YadavEdited By: Publish:Wed, 17 Aug 2022 01:41 PM (IST) Updated:Wed, 17 Aug 2022 01:41 PM (IST)
Supreme Court on Rewari Culture: ‘रेवड़ी कल्चर’ पर सुप्रीम कोर्ट ने राजनीतिक दलों को कही बड़ी बात, सोमवार तक सुनवाई स्थगित
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार तक सुनवाई को स्थगित कर दिया है।

नई दिल्ली (एजेंसी)। चुनाव में राजनीतिक दलों द्वारा अपनाए जाने वाले वाले रेवड़ी कल्चर के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार तक सुनवाई को स्थगित कर दिया है। वहीं राजनीतिक दलों से इस मामले में उनका सुझाव मांगा है। मालूम हो कि रेवड़ी कल्चर के तहत चुनाव में राजनीतिक पार्टियों द्वारा मुफ्त योजना का वादा करने की प्रथा के खिलाफ लेकर सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की गई है।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट ने आज सुनवाई करते हुए राजनीतिक दलों से सुझाव मांगा है और कहा है कि यह चिंता जनता के पैसों को सही तरीके से खर्च करने को लेकर है। सुप्रीम कोर्ट ने बीते 10 अगस्त को कहा था कि चुनाव के दौरान दौरान राजनीतिक दलों द्वारा मुफ्त उपहार देने का वादा करना और उपहार बांटना एक "गंभीर मुद्दा" है, जबकि यह राशि बुनियादी ढांचे पर खर्च करने की जरूरत है।

गौरतलब है कि शीर्ष अदालत में दाखिल याचिका में यह मांग की गई है कि राजनीतिक दलों द्वारा इस तरह तर्कहीन ‘मुफ्त’ का वादा करने पर चुनाव चिह्नों की वापसी की कार्रवाई होनी चाहिए और ऐसे राजनीतिक दलों का पंजीकरण भी रद्द करने का निर्देश जारी करना चाहिए।

इस मुद्दे पर मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना और कृष्ण मुरारी की पीठ ने पक्षकारों से कहा था कि लोगों के कल्याण और पैसे की हानि दोनों को संतुलित करना। इसलिए इस मुद्दे पर बहस शुरू हो इसके लिए कुछ ऐसे दस्तावेज प्रस्तुत करें जो इस पर विचार रख सकें।

chat bot
आपका साथी