पेट्रोल पंपों पर ईंधन वितरण में पारदर्शिता बरतने की जरूरत पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका

कई पेट्रोल पंपों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए एक याचिका Supreme Court में दाखिल की गई है।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Sun, 13 Jan 2019 09:13 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jan 2019 09:13 PM (IST)
पेट्रोल पंपों पर ईंधन वितरण में पारदर्शिता बरतने की जरूरत पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका
पेट्रोल पंपों पर ईंधन वितरण में पारदर्शिता बरतने की जरूरत पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका
नई दिल्ली, प्रेट्र। कई पेट्रोल पंपों पर धोखाधड़ी किए जाने का आरोप लगाते हुए इसमें पारदर्शिता बरतने की मांग संबंधी एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई है। अधिवक्ता अमित साहनी द्वारा दाखिल याचिका में कहा गया है कि कई पेट्रोल पंप प्रणालीगत और संगठित रूप से ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं।

याचिका में कहा गया है कि समाचार पत्र, राष्ट्रीय टीवी चैनल, सोशल साइट्स और यूट्यूब के जरिये पेट्रोल पंपों पर अनियमितता के प्रमाण मिले हैं। ये प्रमाण पेट्रोल पंपों पर ईंधन वितरण में और पारदर्शिता की जरूरत बताते हैं।

याचिका में यह भी कहा गया है कि सरकार को पेट्रोल पंपों पर पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए उचित नियम बनाने की जरूरत है। याचिकाकर्ता ने मांग की है कि गाड़ी में तेल भरने वाले नोजल से लेकर मशीन तक लगे पाइप को पारदर्शी रखा जाए, जिससे ग्राहक को पता चलता रहे कि उसकी गाड़ी में तेल जा रहा है। अभी यह पाइप काले रंग का होता है।

chat bot
आपका साथी