दिल्ली आबकारी घोटाले में बोइनपल्ली को मिली राहत, सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत अवधि आठ मई तक बढ़ाई

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपित कारोबारी अभिषेक बोइनपल्ली को दी गई अंतरिम जमानत की अवधि गुरुवार को आठ मई तक बढ़ा दी। शीर्ष कोर्ट ने बोइनपल्ली को उनकी पत्नी की हालत के कारण 20 मार्च को पांच सप्ताह की अंतरिम जमानत दी थी। शीर्ष कोर्ट ने राहत प्रदान करते हुए कहा था कि कारोबारी 18 महीने से हिरासत में है।

By AgencyEdited By: Publish:Thu, 18 Apr 2024 11:55 PM (IST) Updated:Thu, 18 Apr 2024 11:55 PM (IST)
दिल्ली आबकारी घोटाले में बोइनपल्ली को मिली राहत, सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत अवधि आठ मई तक बढ़ाई
दिल्ली आबकारी घोटाले में बोइनपल्ली को मिली राहत (फाइल फोटो)

HighLights

  • सुप्रीम कोर्ट ने वकील कपिल सिब्बल के अनुरोध पर बढ़ाई राहत
  • कोर्ट ने 20 मार्च को पांच सप्ताह की दी थी अंतरिम जमानत

पीटीआई, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपित कारोबारी अभिषेक बोइनपल्ली को दी गई अंतरिम जमानत की अवधि गुरुवार को आठ मई तक बढ़ा दी।

मुख्य याचिका पर कब होगी सुनवाई?

जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की पीठ ने हैदराबाद के कारोबारी बोइनपल्ली की तरफ से पेश वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल के अनुरोध पर राहत बढ़ाई। सिब्बल ने कहा कि उनके मुवक्किल को प्रदान की गई पांच सप्ताह की अंतरिम जमानत समाप्त हो रही है, जबकि प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली उनकी मुख्य याचिका पर मई में सुनवाई होगी।

यह भी पढ़ें: 'मतदाताओं की बढ़ी संख्या बताता है वर्तमान व्यवस्था में लोगों का भरोसा', ईवीएम-VVPAT पर SC ने सुरक्षित रखा फैसला

'पांच सप्ताह की मिली थी अंतरिम जमानत'

शीर्ष कोर्ट ने बोइनपल्ली को विभिन्न बीमारियों से जूझ रहीं उनकी पत्नी की हालत के कारण 20 मार्च को पांच सप्ताह की अंतरिम जमानत दी थी। शीर्ष कोर्ट ने राहत प्रदान करते हुए कहा था कि कारोबारी 18 महीने से हिरासत में है। अदालत ने बोइनपल्ली से अपना पासपोर्ट सौंपने को कहा था और निर्देश दिया था कि वह अपने गृहनगर हैदराबाद की यात्रा के अलावा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से अन्यत्र कहीं नहीं जाएंगे।

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने ड्राइविंग लाइसेंस संबंधी कानून में बदलाव पर सुनवाई 30 जुलाई तक टाली, जानिए संविधान पीठ ने क्या कहा?

बोइनपल्ली ने दिल्ली हाई कोर्ट के तीन जुलाई, 2023 के आदेश को चुनौती दी है। हाई कोर्ट ने नौ अक्टूबर, 2022 को उनकी गिरफ्तारी की वैधता पर सवाल उठाने वाली उनकी याचिका खारिज कर दी थी।

chat bot
आपका साथी