सुप्रीम कोर्ट ने टाटा से पूछा, 'कब लौटाओगे किसानों की जमीन?'

नई दिल्ली। टाटा ने पश्चिम बंगाल के सिंगूर में नैनो कार प्लांट के लिए अधिकृत किए गए जमीन को अबतक नहीं लौटाया है। इस मामले पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने टाटा से पूछा है कि वह किसानों की जमीन कबतक लौटा रहा है? इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार को भी आदेश दिया है कि जब टाटा

By Edited By: Publish:Wed, 10 Jul 2013 12:19 PM (IST) Updated:Wed, 10 Jul 2013 12:21 PM (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने टाटा से पूछा, 'कब लौटाओगे किसानों की जमीन?'

नई दिल्ली। टाटा ने पश्चिम बंगाल के सिंगूर में नैनो कार प्लांट के लिए अधिकृत किए गए जमीन को अबतक नहीं लौटाया है। इस मामले पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने टाटा से पूछा है कि वह किसानों की जमीन कबतक लौटा रहा है?

इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार को भी आदेश दिया है कि जब टाटा नैनो प्लांट के लिए अधिकृत जमीन लौटा दे तो यह ध्यान रखा जाए कि वह जमीन किसानों को ही मिले, जो उनके वास्तविक मालिक हैं। इस मामले की अगली सुनवाई 6 अगस्त को होगी।

गौरतलब है कि टाटा द्वारा सिंगूर में किसानों का जमीन अधिकृत करने का सबसे अधिक विरोध ममता बनर्जी ने किया था, जिसके कारण वहां प्लांट शुरू नहीं हो सका, लेकिन टाटा ने किसानों को जमीन वापस नहीं लौटाई।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी