सुप्रीम कोर्ट ने सैफुद्दीन सोज़ मामले की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका को किया स्थगित

सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज़ मामले की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका को 29 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया है।

By Dhyanendra SinghEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 05:32 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 05:37 PM (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने सैफुद्दीन सोज़ मामले की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका को किया स्थगित
सुप्रीम कोर्ट ने सैफुद्दीन सोज़ मामले की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका को किया स्थगित

नई दिल्ली, एएनआइ। सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज़ मामले की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका को 29 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया है। सैफुद्दीन सोज़ की पत्नी ने जम्मू और कश्मीर सरकार द्वारा उनके गैरकानूनी निरोध की सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी।

बता दें कि जून के पहले सप्ताह में सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज़ की जम्मू और कश्मीर में हिरासत के मामले पर सुनवाई हुई थी। कोर्ट ने केंद्र सरकार और जम्मू कश्मीर प्रशासन को नोटिस जारी किया था। साथ ही अगले हफ्ते सुनवाई की मांग भी ठुकराते हुए जुलाई के दूसरे हफ्ते में सुनवाई के आदेश दिए थे।

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं जम्मू कश्मीर कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज़ की पांच अगस्त 2019 से घर में ही नजरबंदी को चुनौती देते हुये उनकी पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिका में सोज़ की नजरबंदी का आदेश निरस्त करने और उन्हें अदालत में पेश करने का आदेश देने का अनुरोध किया गया था।

chat bot
आपका साथी