चार डिब्बों को छोड़कर चली गई बिहार संपर्क क्रांति

बिहार के लहेरियासराय रेलवे स्टेशन पर दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने चार डिब्बों को छोड़कर आगे चल दी। इससे समस्तीपुर रेल डिवीजन में करीब दो घंटों तक यातायात बाधित रहा।

By Edited By: Publish:Fri, 18 Apr 2014 03:48 PM (IST) Updated:Fri, 18 Apr 2014 03:48 PM (IST)
चार डिब्बों को छोड़कर चली गई बिहार संपर्क क्रांति

दरभंगा। बिहार के लहेरियासराय रेलवे स्टेशन पर दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने चार डिब्बों को छोड़कर आगे चल दी। इससे समस्तीपुर रेल डिवीजन में करीब दो घंटों तक यातायात बाधित रहा।

रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक घटना शुक्रवार सुबह हुई। दिल्ली जाने वाली ट्रेन क्रमांक 12565 संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस दरभंगा से सुबह 8.35 बजे चलकर 8.45 पर लहेरियासराय पहुंची। यहां से ट्रेन रवाना होते समय चार पिछले डिब्बे अलग होकर स्टेशन पर ही छूट गए।

समस्तीपुर रेलवे डिवीजन के जनसंपर्क अधिकारी एए हुमायूं ने बताया, 'रेलवे के अधिकारियों ने अगले स्टेशन थलवारा फोन लगाया, जिसपर ट्रेन को वहां रोका गया। इसके बाद ट्रेन से इंजन निकालकर पुन: लहेरियासराय स्टेशन भेजा गया, जो पीछे छूटे डिब्बों को लेकर आया। हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि डिब्बे ट्रेन से अलग कैसे हुए?' ट्रेन दोबारा दिल्ली के लिए करीब दो घंटे बाद रवाना हो सकी।

पढ़े : रुपयों से भरा बैग छूटा तो ट्रेन से कूद पड़ी महाराष्ट्र की बुजुर्ग महिला

chat bot
आपका साथी