सुनंदा के कातिल का नाम पुलिस को बताएं स्वामी

सुनंदा पुष्‍कर सुनंदा पुष्कर मौत मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर और भाजपा नेता सुब्रहमण्‍यम स्‍वामी आमने-सामने आ गए हैं। शशि थरूर ने मंगलवार को कहा कि सुब्रमण्यम स्वामी को पुलिस को बताना चाहिए कि उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर की हत्या किसने की।

By Kamal VermaEdited By: Publish:Tue, 13 Jan 2015 05:55 PM (IST) Updated:Wed, 14 Jan 2015 02:08 AM (IST)
सुनंदा के कातिल का नाम पुलिस को बताएं स्वामी

जेएनएन, नई दिल्ली। सुनंदा पुष्कर सुनंदा पुष्कर मौत मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर और भाजपा नेता सुब्रहमण्यम स्वामी आमने-सामने आ गए हैं। शशि थरूर ने मंगलवार को कहा कि सुब्रमण्यम स्वामी को पुलिस को बताना चाहिए कि उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर की हत्या किसने की।

एक पत्रकार ने थरूर से पूछा था कि क्या सुब्रमण्यम स्वामी को सुनंदा के कातिल के बारे में पता है। इस पर थरूर ने कहा कि स्वामी कहते आए हैं कि उनके पास सुनंदा की हत्या के सुबूत हैं। इसलिए उन्हें सुनंदा के हत्यारे का नाम पुलिस को बताना चाहिए। थरूर के इस बयान पर स्वामी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि मैंने कभी नहीं कहा कि मुझे कातिल का नाम पता है। थरूर को हिरासत में लेकर पूछताछ होनी चाहिए। उन्हें इस बारे में जानकारी है।

गौरतलब है कि सुब्रमण्यम स्वामी शुरू से ही यह कहते आए हैं कि सुनंदा की मौत नहीं बल्कि उनकी हत्या की गई। उनका यह भी कहना है कि थरूर सुनंदा की हत्या में शामिल नहीं हैं लेकिन उनकी पत्नी की हत्या किसने की, इस बारे में उन्हें पता है। थरूर ने सुनंदा की हत्या में मदद पहुंचाई।

51 वर्षीय सुनंदा पुष्कर की पिछले साल 17 जनवरी को पंचतारा होटल लीला में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह दुर्लभ जहर बताया गया। इसकी जांच देश के किसी भी लैब में संभव नहीं है। इसलिए दिल्ली पुलिस जल्द ही विसरा को विदेश के लैब में भेजेगी ताकि घटना का खुलासा हो सके।

पढ़ें: सुनंदा मामले में पुलिस पर लग रहे आरोप बेबुनियाद: बस्सी

chat bot
आपका साथी