मोबाइल सेवा को तेज रफ्तार देने के लिए दिसंबर तक 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी शुरू करने का सुझाव

समिति के अध्यक्ष प्रो. एजे पॉलराज ने कहा कि 5जी से जबरदस्त अवसर है। यह समाज के लिए परिवर्तनकारी साबित होगा।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Thu, 23 Aug 2018 08:39 PM (IST) Updated:Fri, 24 Aug 2018 07:53 AM (IST)
मोबाइल सेवा को तेज रफ्तार देने के लिए दिसंबर तक 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी शुरू करने का सुझाव
मोबाइल सेवा को तेज रफ्तार देने के लिए दिसंबर तक 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी शुरू करने का सुझाव

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। भारत में 5जी मोबाइल तकनीक का रोडमैप तैयार करने के लिए गठित स्टियरिंग कमेटी ने अगली पीढ़ी की वायरलेस सेवाओं को जल्द रफ्तार देने के लिए दिसंबर तक 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी शुरू करने का सुझाव दिया है। समिति ने बृहस्पतिवार को अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी। रिपोर्ट में कहा गया है कि 5जी से देश पर 10 खरब डालर से अधिक का आर्थिक प्रभाव पड़ने की संभावना है।

रिपोर्ट में कमेटी ने देश में 5जी सेवाओं की शुरुआत और विस्तार के लिए स्पेक्ट्रम की नीति, नियम, शिक्षण और मानकों के बाबत व्यापक सिफारिशें की हैं। समिति ने 5जी स्पेक्ट्रम आवंटन का जो त्रिस्तरीय तरीका भी सुझाया है उसके मुताबिक वायरलेस एक्सेस के लिए 4 गीगाह‌र्त्ज से नीचे 405 मेगाह‌र्त्ज के साथ 137 मेगाह‌र्त्ज तथा 45 गीगाह‌र्त्ज से नीचे 5.25 गीगाह‌र्त्ज के साथ 8.3 गीगाह‌र्त्ज के कुल लाइसेंसी स्पेक्ट्रम दिए जाने चाहिए। जबकि बैकहॉल के लिए 57-86 गीगाह‌र्त्ज बैंड में 14 गीगाह‌र्त्ज के गैर लाइसेंसी एवं 10 गीगाह‌र्त्ज के हल्के लाइसेंसी स्पेक्ट्रम आवंटित करना उचित रहेगा। दूसरी ओर वाईफाई के बारे में समिति ने आउटडोर इस्तेमाल के लिए 5 गीगाह‌र्त्ज बैंड में अतिरिक्त गैरलाइसेंसी स्पेक्ट्रम बैंड खोलने का सुझाव दिया है।

समिति के अध्यक्ष प्रो. एजे पॉलराज ने कहा कि 5जी से जबरदस्त अवसर है। यह समाज के लिए परिवर्तनकारी साबित होगा। इससे न केवल देश आगे बढ़ेगा, बल्कि समाज के कमजोर वर्गो की प्रगति भी सुनिश्चित होगी।

पॉलराज ने उम्मीद जताई कि 5जी को 2020 के आसपास व्यापारिक तौर पर लांच किया जा सकेगा। स्टियरिंग कमेटी ने 5जी स्पेक्ट्रम तकनीक से संबंधित बुनियादी ढांचे के बारे में सुझाव देने के लिए एक पांच वर्ष के कार्यकाल वाली एक संवैधानिक समिति के गठन का सुझाव भी दिया है।

chat bot
आपका साथी