सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने बनाई मां काली की मूर्ति, 4 हजार दीयों और 5 टन रेत का किया इस्तेमाल

सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने ओडिशा के पुरी तट पर मां काली की रेत से मूर्ति बनाई है। इसके लिए उन्होंने हजारों दीयों का इस्तेमाल किया है। उन्होंने मां काली की मूर्ति की तस्वीरें ट्वीट भी की हैं।

By AgencyEdited By: Publish:Mon, 24 Oct 2022 09:41 AM (IST) Updated:Mon, 24 Oct 2022 09:41 AM (IST)
सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने बनाई मां काली की मूर्ति, 4 हजार दीयों और 5 टन रेत का किया इस्तेमाल
सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने बनाई मां काली की मूर्ति

भुवनेश्वर, एजेंसी। देशभर में दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। दिवाली के मौके पर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने अपने अंदाज में दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं। पद्मश्री सुदर्शन पटनायक ने ओडिशा के पुरी बीच पर मां काली की रेत से खूबसूरत मूर्ति बनाई है। रेत की मूर्ति बनाने में उन्होंने हजारों दीयों का इस्तेमाल किया है।

सुदर्शन पटनायक ने रेत से बनाई मां काली की मुर्ति ट्वीट भी की है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से मां काली की तस्वीर ट्वीट की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'हैप्पी दिवाली... ओडिशा के पुरी बीच पर 4045 दीयों से मां काली की रेत से मूर्ति बनाई है।'

6 टन रेत का किया इस्तेमाल

सुदर्शन ने मां काली की 5 फीट ऊंटी प्रतिमा बनाई है। प्रतिमा में 4045 दियों और पांच टन रेत का इस्तेमाल किया गया है। सुदर्शन ने बताया कि इसे बनाने में उन्हें करीब पांच घंटे का वक्त लगा। सुदर्शन ने आगे कहा कि

मैं लोगों से इस दिवाली पर्यावरण को स्वच्छ रखने और प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने की अपील करता हूं।

#HappyDiwali 🙏

My SandArt of Goddess Maa Kali with installation of 4045 Diyas at Puri beach in Odisha. pic.twitter.com/3GZGe9TANQ

— Sudarsan Pattnaik (@sudarsansand) October 24, 2022

60 से ज्यादा प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुके हैं Sudarsan Pattnaik

सुदर्शन पटनायक दुनिया भर में 60 से अधिक अंतरराष्ट्रीय रेत कला प्रतियोगिताओं और समारोहों में हिस्सा ले चुके हैं। सुदर्शन देश के लिए कई पुरस्कार जीत चुके हैं। उनकी कला को यूएन और डब्ल्यूएचओ की तरफ से भी सराहा जा चुका है।

ये भी पढ़ें:

Diwali 2022: पीएम मोदी ने दी दीपावली की बधाई, कहा- यह पर्व जीवन में सुख और समृद्धि की भावना को आगे बढ़ाए

Diwali 2022 Muhurat Puja Vidhi: दिवाली पर बना शुभ योग, जानें गणेश-लक्ष्मी पूजन का मुहूर्त, पूजा विधि और मंत्र

chat bot
आपका साथी