Sushant Singh Rajput Death Case: रिया चक्रवर्ती गिरफ्तारी के लिए तैयार, कोर्ट में दायर नहीं की अग्रिम जमानत

Sushant Singh Rajput Death Case रिया चक्रवर्ती के वकील ने कहा है कि अगर किसी से प्यार करना गुनाह है तो उसे अपने प्यार करने की सजा का सामना करना पड़ेगा।

By Shashank PandeyEdited By: Publish:Sun, 06 Sep 2020 12:19 PM (IST) Updated:Sun, 06 Sep 2020 01:41 PM (IST)
Sushant Singh Rajput Death Case: रिया चक्रवर्ती गिरफ्तारी के लिए तैयार, कोर्ट में दायर नहीं की अग्रिम जमानत
Sushant Singh Rajput Death Case: रिया चक्रवर्ती गिरफ्तारी के लिए तैयार, कोर्ट में दायर नहीं की अग्रिम जमानत

मुंबई, एएनआइ। Sushant Singh Rajput Death Case, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती(Rhea Chakraborty) आज नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(एनसीबी) के सामने पेश हो रही हैं। वह आज ड्रग मामले से जुड़े एनसीबी के सवालों का जवाब देंगी। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में चल रही जांच के बीच अब रिया की गिरफ्तारी की भी आशंका जताई जा रही है। इस बीच आई एक जानकारी के मुताबिक रिया चक्रवर्ती गिरफ्तारी के लिए तैयार हैं, उन्होंने किसी भी कोर्ट में अग्रिम जमानत दायर नहीं की है। अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा है कि वह(रिया चक्रवर्ती) गिरफ्तारी के लिए तैयार है। उन्होंने साथ ही कहा कि इस मामले में फिलहाल विच हंट(Witch-hunt) चल रहा है।

रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने एक बयान में कहा, 'रिया चक्रवर्ती गिरफ्तारी के लिए तैयार है क्योंकि यह एक विच हंट( Witch-hunt) जैसा है। रिया के वकील ने आगे कहा है कि अगर किसी से प्यार करना गुनाह है तो उसे अपने प्यार करने की सजा का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने जानकारी दी कि निर्दोष होने के नाते उसने बिहार में सीबीआई, ईडी, और एनसीबी के साथ पुलिस से जुड़े सभी मामलों में अग्रिम जमानत के लिए किसी अदालत से संपर्क नहीं किया है।

इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच में शामिल होने के लिए रविवार सुबह नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) द्वारा चक्रवर्ती को तलब किया गया था। अब इस मामले में रिया से सवाल-जवाब कर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) सच का पता लगाने की कोशिश करेगी।

बता दें कि 19 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से अभिनेता की मौत से जुड़े मामले की जांच करने को कहा था, जबकि पटना में दर्ज एफआईआर वैध थी। एजेंसी ने पटना से मामले में जांच स्थानांतरित करने की बिहार सरकार की सिफारिश को स्वीकार करने के बाद अभिनेता की मौत के सिलसिले में चक्रवर्ती और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 31 जुलाई को राजपूत के पिता केके सिंह द्वारा 28 जुलाई को बिहार में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दायर करने के बाद दिवंगत अभिनेता की मौत के मामले में प्रवर्तन मामले की सूचना रिपोर्ट दर्ज की थी।

chat bot
आपका साथी