तीन दिनों के बाद आज खुला श्रीनगर-जम्‍मू हाइवे

कश्‍मीर में शुक्रवार को हुए भारी बर्फबारी के कारण बंद किए गए श्रीनगर-जम्‍मू नेशनल हाइवे को सोमवार को खोला गया।

By Monika minalEdited By: Publish:Mon, 09 Jan 2017 10:32 AM (IST) Updated:Mon, 09 Jan 2017 10:57 AM (IST)
तीन दिनों के बाद आज खुला श्रीनगर-जम्‍मू हाइवे

श्रीनगर (प्रेट्र)। देश के अन्य हिस्सों से कश्मीर घाटी को सड़क मार्ग द्वारा जोड़ने वाले एकमात्र श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को वाहनों के आवागमन के लिए सोमवार को खोल दिया गया। बर्फबारी के कारण यह राजमार्ग विगत तीन दिनों से बंद था।

ट्रैफिक डिपार्टमेंट ने बताया कि कुछ जगहों पर भूस्खलन व भारी बर्फबारी के बाद हाइवे पर जमे बर्फ की सफाई कर राष्ट्रीय राजमार्ग को खोला गया है। डिपार्टमेंट ने बताया कि रास्ते के बंद होने से वहां फंसे वाहनों को रविवार को श्रीनगर जाने की अनुमति दी गयी थी। नए वाहनों को सोमवार सुबह यहां आवागमन की अनुमति दी गयी।

शुक्रवार को कश्मीर घाटी में भारी बर्फबारी होने के कारण वहां का जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया था। इस मौसम के भारी हिमपात के कारण श्रीनगर एयरपोर्ट पर यातायात बाधित हो गयी थी और दो दिनों तक विमान ऑपरेशन स्थगित रहा। रविवार को वायु यातायात दोबारा सामान्य हो गयी। बर्फबारी के साथ बारिश के कारण हाइवे के बंद होने के अलावा कुछ जगहों पर भूस्खलन भी हुआ। मौसम के सही होने के बाद रविवार को बर्फ और मलबे हटाए गए।

मसूरी में तीन साल बाद हुई जमकर बर्फबारी, पर्यटक उठा रहे आनंद

घाटी में फिर बर्फबारी, उत्तर भारत में भी कड़ाके की सर्दी

chat bot
आपका साथी