श्रीलंकाई प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

अपने तीन दिवसीय भारत दौरेे पर आए श्रीलंकाई प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले।

By Monika minalEdited By: Publish:Wed, 05 Oct 2016 09:13 AM (IST) Updated:Wed, 05 Oct 2016 02:27 PM (IST)
श्रीलंकाई प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली (जेएनएन)। श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे से बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की। सार्क सम्मलेन रद्द होने और भारत की तरफ से गुलाम कश्मीर में की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद उनका यह दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इससे पहले रनिल विक्रमसिंघे पिछले साल सितंबर में भारत आए थे।

उल्लेखनीय है कि भारत ने इस्लामाबाद में प्रस्तावित दक्षेस शिखर सम्मेलन से हाल ही में खुद को अलग कर लिया था। भारत के बाद अफगानिस्तान, बांग्लादेश और भूटान ने सम्मेलन में शामिल नहीं होने का फैसला किया। बाद में श्रीलंका की ओर से भी यही फैसला किया गया।

प्रधानमंत्री रनिल विक्रमसिंघे श्रीलंका के उच्चायोग में एक प्रेस कांफ्रेन्स को भी संबोधित करेंगे।

तीन दिवसीय दौरे पर नई दिल्ली पहुंचे श्रीलंका के प्रधानमंत्री रनिल विक्रमसिंघे

पीएम नरेन्द्र मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति सिरिसेना से की मुलाकात

chat bot
आपका साथी