बस हादसे में छह इंजीनियरिंग छात्रों समेत सात की मौत

तिरुवनंतपुरम। केरल के पहाड़ी जिले इडुकी में सोमवार को एक बस के 150 फीट गहरी खाई में गिर जाने से छह इंजीनियरिंग छात्रों समेत सात लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में एक बुजुर्ग व्यक्ति भी शामिल है, जो कि चालक दल का सदस्य था। राजधानी से 170 किमी दूर हुई इस दुर्घटना में कई लोग घायल हो गए हैं। इनमें दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

By Edited By: Publish:Mon, 25 Mar 2013 07:13 PM (IST) Updated:Mon, 25 Mar 2013 07:27 PM (IST)
बस हादसे में छह इंजीनियरिंग छात्रों समेत सात की मौत

तिरुवनंतपुरम। केरल के पहाड़ी जिले इडुकी में सोमवार को एक बस के 150 फीट गहरी खाई में गिर जाने से छह इंजीनियरिंग छात्रों समेत सात लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में एक बुजुर्ग व्यक्ति भी शामिल है, जो कि चालक दल का सदस्य था। राजधानी से 170 किमी दूर हुई इस दुर्घटना में कई लोग घायल हो गए हैं। इनमें दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

साराभाई विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान के छात्रों ने आपस में ही मिलकर भ्रमण की योजना बनाई थी। संस्थान के प्रधानाचार्य का कहना है कि कॉलेज प्रबंधन की इसमें कोई सहभागिता नहीं है। अभी शवों की पहचान होनी भी बाकी है। मरने वालों में एक छात्रा भी शामिल है। इस टूर में संस्थान के अंतिम वर्ष के 28 छात्र व 13 छात्राएं शामिल थीं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस तमिलनाडु के कोडाइकनाल से आ रही थी तथा मुन्नार की तरफ जाते हुए फिसल कर गहरी खाई में जा गिरी। राज्य के गृहमंत्री तिरुवनचूर राधाकृष्णन ने कहा कि घायलों का इलाज सरकारी खर्च पर किया जाएगा।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी