SIT का अनुमान 2004 से 2013 के बीच 505 बिलियन डॉलर काला धन बाहर भेजा गया

काले धन पर बनी जांच समीति एसआईटी ने अंदेशा जताया है कि साल 2004 से 2013 के बीच भारत से करीब 505 बिलियन डॉलर काला धन विदेशों में भेजा गया।

By Atul GuptaEdited By: Publish:Mon, 15 Feb 2016 04:10 PM (IST) Updated:Mon, 15 Feb 2016 04:26 PM (IST)
SIT का अनुमान 2004 से 2013 के बीच 505 बिलियन डॉलर काला धन बाहर भेजा गया

नई दिल्ली। काले धन पर बनी जांच समीति एसआईटी ने अंदेशा जताया है कि साल 2004 से 2013 के बीच भारत से करीब 505 बिलियन डॉलर काला धन विदेशों में भेजा गया। एसआईटी ने राजस्व विभाग से इस मामले की जांच करने करने को कहा है।

इसके अलावा एसआईटी ने काला धन विदेशों में भेजने से रोकने के लिए एक संस्थागत तंत्र बनाने का भी सुझाव दिया है जिससे आयात और निर्यात के बीच डाटा की गड़बड़ियों की जांच की जा सके।

chat bot
आपका साथी