सिद्धारमैया के मंत्रिमंडल में एक दो दिन में फेरबदल

कांग्रेस हाइ कमांड की ओर से अनुमति मिलने के साथ ही कर्नाटक मंत्रिमंडल मं एक दो दिन के अंदर फेर बदल किया जाएगा।

By Monika minalEdited By: Publish:Sat, 18 Jun 2016 04:58 PM (IST) Updated:Sat, 18 Jun 2016 05:01 PM (IST)
सिद्धारमैया के मंत्रिमंडल में एक दो दिन में फेरबदल

नई दिल्ली। एक-दो दिन में कर्नाटक के मंत्रिमंडल में फेरबदल की जाएगी। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को इस बात के लिए कांग्रेस हाइ कमांड की ओर से अनुमति मिल गयी है।

कांग्रेस प्रमुख से मुलाकात के बाद सिद्धारमैया ने कहा, हमने पार्टी अध्यक्ष सोनिया जी और उपाध्यक्ष राहुल जी के साथ उन सभी नामों पर चर्चा की जिन्हें हटाया जाना और शामिल किया जाना है। हमने उन्हें राजी कर लिया है। हाई कमांड ने फेरबदल करने के लिए मुझे अधिकृत किया है।

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, उन्होंने कहा, एक-दो दिन में सूची तैयार कर ली जाएगी और इसे राज्यपाल को सौंप दिया जाएगा। इससे पहले सिद्धरमैया ने इस मामले पर लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से चर्चा की थी।

कर्नाटक: DSP के इस्तीफे पर बोले सीएम, वो कुछ नहीं जानते

सूत्रों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कम से कम 10-14 मंत्रियों को मंत्रिमंडल से हटाने और युवा विधायकों और वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को शामिल करने का प्रस्ताव किया है जिससे जाति और क्षेत्रीय कारकों का संतुलन बनाया जा सके। कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जी. परमेश्वर और कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह इस बैठक में मौजूद थे।

मित्र से उधार लेने पर संकट में फंसे सिद्धारमैया

chat bot
आपका साथी