अमेरिकी एयरलाइंस में बेटे को सीट नहीं मिली, मां ने तीन घंटे गोद में बैठाया

यमुची ने पहले से ही अपने बेटे का टिकट ले लिया था। इस दौरान उन्होंने करीब एक हजार डॉलर प्रति टिकट भुगतान भी किया था।

By Tilak RajEdited By: Publish:Thu, 27 Jul 2017 09:14 AM (IST) Updated:Thu, 27 Jul 2017 09:14 AM (IST)
अमेरिकी एयरलाइंस में बेटे को सीट नहीं मिली, मां ने तीन घंटे गोद में बैठाया
अमेरिकी एयरलाइंस में बेटे को सीट नहीं मिली, मां ने तीन घंटे गोद में बैठाया

हृयूस्टन, एजेंसी। अमेरिका में एशियाई मूल की एक शिक्षिका ने युनाटइेड एयरलाइंस में बच्चे को सीट न मिलने पर एयरलाइंस पर कानूनी कार्रवाई करने का फैसला लिया है। सीट न मिलने पर महिला को पूरी यात्रा में बच्चे को गोद में बैठाना पड़ा। एयरलाइंस ने बच्चे की सीट किसी अन्य यात्री को दे दी थी।

महिला को उम्मीद है कि उनका उठाया कदम अन्य यात्रियों को होने वाले परेशानी से रोकेगा। स्थानीय मीडिया के अनुसार, शर्ली यमुची हवाई के कपोलेई में एक स्कूली शिक्षिका है। वह हृयूस्टन से बोस्टन जा रही थी। करीब साढ़े तीन घंटे की यात्रा में महिला को मजबूरन अपने बेटे ताइजो को गोद में बैठाना पड़ा था। यमुची ने पहले से ही अपने बेटे का टिकट ले लिया था। इस दौरान उन्होंने करीब एक हजार डॉलर प्रति टिकट भुगतान भी किया था। लेकिन, जब वे एयरलाइंस में बैठी तो उन्होंने देखा कि बोर्डिंग स्टाफ ने उन्हें पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया। उनके बच्चे की सीट पर किसी अन्य यात्री को बैठा दिया।

इतना ही नहीं जब वे विमान में बैठीं थी तो किसी स्टाफ ने उनसे यह भी नहीं पूछा कि आखिर वे अपने बच्चे को गोद में क्यों लेकर बैठी हैं। जब उन्होंने इस बात की शिकायत की, तो इसके पांच दिन बाद तक एयरलाइंस ने उनसे माफी नहीं मांगी। वही, एयरलाइंस का कहना है कि उन्होंने यमुची से माफी मांग ली है और उनके टिकट के पैसे भी रिफंड कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें: भारतीय रेल नहीं अगले तीन सालों में एयर ट्रेवलिंग होगी यात्रियों की नंबर 1 पसंद

chat bot
आपका साथी