Hyderabad doctor murder case: शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा, 'न्‍याय हुआ'

Hyderabad doctor murder case के सभी चारो आरोपियों को तेलंगाना पुलिस द्वारा मारे जाने के एक दिन बाद शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में लिखा है न्‍याय हुआ।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 09:22 AM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 09:22 AM (IST)
Hyderabad doctor murder case: शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा, 'न्‍याय हुआ'
Hyderabad doctor murder case: शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा, 'न्‍याय हुआ'

मुंबई, एएनआइ। Hyderabad doctor murder case हैदराबाद में महिला डॉक्टर का दुष्‍कर्म और उसकी निर्मम हत्या के सभी चारो आरोपियों को तेलंगाना पुलिस द्वारा मार गिराए जाने के एक दिन बाद शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में लिखा है, 'न्‍याय हुआ'। शिवसेना ने लिखा है कि हैदराबाद पुलिस ने इस जघन्‍य वारदात में जांच, चार्जशीट, सुनवाई और अदालत की तारीख पर तारीख की कवायद को दरकिनार करते हुए मामले को निपटाने के लिए 'शॉर्टकट' रास्‍ता अपनाया।

पार्टी ने सामना के संपादकीय में लिखा है कि यह संभव नहीं दिखाई देता है कि चार आरोपियों ने पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की होगी। फ‍िर भी इस फैसले का स्वागत किया जाना चाहिए क्योंकि यह सार्वजनिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया। मालूम हो कि इस घटना की अधिकांश नेताओं ने सराहना की है जबकि असदुद्दीन ओवैसी, शशी थरूर, माकपा नेता सीताराम येचुरी और भाजपा सांसद मेनका गांधी ने इस तरीके पर सवाल उठाए हैं।

उल्‍लेखनीय है कि हैदराबाद में महिला डॉक्टर का दुष्‍कर्म और उसकी निर्मम हत्या के सभी चारो आरोपियों को तेलंगाना पुलिस ने शुक्रवार सुबह एक एनकाउंटर में मार गिराया था। आधिकारिक बयान के मुताबिक, पुलिस क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए आरोपियों को मौका-ए-वारदात (नेशनल हाइवे-44) पर ले गई थी लेकिन वे फरार होने लगे। पुलिस ने फायरिंग की जिसमें सभी आरोपी मारे गए।

पुलिस ने कल दोपहर बाद अपनी प्रेस कांफ्रेंस में उक्‍त एनकाउंटर की पूरी कहानी बताई। पुलिस ने बताया कि वह आरोपियों को लेकर घटनास्‍थल पर पीड़‍िता का फोन तलाशने गई थी। इसी दौरान उनमें से कुछ ने पुलिसकर्मियों पर डंडे और पत्‍थरों से हमला करके उनका हथियार छीन लिया। आरोपी फरार होने की कोशिश करने लगे, जिसके बाद उन्‍हें चेतावनी दी गई। बाद में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में सभी आरोपी मारे गए। पीड़‍िता के पिता ने पुलिस की कार्रवाई में कहा था कि मेरी बेटी की आत्मा अब शांति मिलेगी।  

chat bot
आपका साथी