शीना में उलझा मीडिया 1965 का युद्ध भूला: पर्रिकर

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि मीडिया के शीना हत्याकांड को सनसनीखेज तरीके से पेश करने से वह खुद भी बहुत उलझन में पड़ गए हैं। उन्होंने कहा कि शीना की हत्या पर अति उत्साही मीडिया पाकिस्तान के खिलाफ 1965 के युद्ध में भारत की जीत की 50वीं वर्षगांठ

By Murari sharanEdited By: Publish:Sat, 29 Aug 2015 09:12 PM (IST) Updated:Sun, 30 Aug 2015 12:12 AM (IST)
शीना में उलझा मीडिया 1965 का युद्ध भूला: पर्रिकर

पणजी। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि मीडिया के शीना हत्याकांड को सनसनीखेज तरीके से पेश करने से वह खुद भी बहुत उलझन में पड़ गए हैं। उन्होंने कहा कि शीना की हत्या पर अति उत्साही मीडिया पाकिस्तान के खिलाफ 1965 के युद्ध में भारत की जीत की 50वीं वर्षगांठ मनाना भी भूल गया है।

पणजी में रक्षाबंधन पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान पर्रिकर ने शीना हत्याकांड पर कहा कि गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री ने भी बताया कि शीना के मामले में रिश्तों का उलझाव बहुत अधिक है। हालांकि वन रैंक वन पेंशन के मुद्दे पर कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया।

उन्होंने कहा कि शुक्रवार को शुरू हुए पाक से विजय की 50वीं वर्षगांठ के बड़े पैमाने पर आयोजित कार्यक्रम को किसी भी समाचार चैनल ने एक घंटे से कम ही दिखाया।

chat bot
आपका साथी