Sheena Bora Murder Case: पीटर मुखर्जी बोले- 'ना जाने कब मर जाऊं, मुझे अपने बच्चों से बात करनी है'

मुखर्जी वर्तमान में न्यायिक हिरासत में हैं। उनकी पत्नी इंद्राणी और संजीव खन्ना पर भी मुकदमे दर्ज है।

By Nitin AroraEdited By: Publish:Fri, 27 Sep 2019 06:26 PM (IST) Updated:Fri, 27 Sep 2019 06:26 PM (IST)
Sheena Bora Murder Case: पीटर मुखर्जी बोले- 'ना जाने कब मर जाऊं, मुझे अपने बच्चों से बात करनी है'
Sheena Bora Murder Case: पीटर मुखर्जी बोले- 'ना जाने कब मर जाऊं, मुझे अपने बच्चों से बात करनी है'

मुंबई, पीटीआइ। शीना बोरा हत्या मामले के आरोपी पूर्व मीडिया कारोबारी पीटर मुखर्जी ने शुक्रवार को यहां की एक विशेष अदालत से अपने बच्चों से बात करने की अनुमति मांगी। मुखर्जी ने हत्या के मामले में एक डॉक्टर की गवाही दर्ज होने के बाद कटघरा में खड़ा होकर विशेष न्यायाधीश जे सी जादगडेल से यह अनुरोध किया।

मुखर्जी ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि मैं कब तक जिंदा रहूंगा। मैं मरने से पहले अपने बच्चों से बात करना चाहता हूं, जो विदेश में रह रहे हैं।' उनके अनुरोध को सुनकर, अदालत ने कहा कि वह जेल में लोगों से मिलते हैं? जिस पर मुखर्जी ने जवाब दिया कि वह ऐसे लोगों से मिलते हैं जो मामले से संबंधित हैं और पिछले तीन वर्षों से वह उन लोगों से नहीं मिले हैं जो उनके दिल के करीब हैं।

जज ने तब उन्हें कहा कि अदालत इसे लेकर विचार करेगी। इसके साथ ही मार्च में एक निजी अस्पताल में बाईपास सर्जरी से गुजरे पूर्व मीडिया कारोबारी ने अपनी स्वास्थ्य स्थिति के बारे में भी अदालत को अपडेट दिया। उन्होंने न्यायाधीश को जांच के लिए अस्पताल आने की अनुमति देने के लिए भी धन्यवाद दिया और कहा कि उनके सभी पैरामीटर नियंत्रण में हैं। उन्होंने आगे कहा कि वह जल्द ही अपनी मेडिकल रिपोर्ट कोर्ट में पेश करेंगे।

मुखर्जी, वर्तमान में न्यायिक हिरासत में हैं। उनकी पत्नी इंद्राणी और संजीव खन्ना पर भी मुकदमे दर्ज है। आरोप है कि इंद्राणी ने ड्राइवर श्यामवर राय और पूर्व पति संजीव खन्ना की मदद से अप्रैल 2012 में शीना बोरा (24) की हत्या कर दी थी। मुखर्जी पर भी हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप है। बता दें कि यह मामला तब सामने आया जब अगस्त 2015 में राय नामक शख्स को बंदुक रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

chat bot
आपका साथी