ये हैं 7वें वेतन आयोग की प्रमुख सिफारिशें

19 नवंबर को केंद्रीय कर्मियों के लिए सातवें वेतन आयोग की सिफारिशी रिपोर्ट वित्‍तमंत्री को सौंप दी गईं हैं।

By Gunateet OjhaEdited By: Publish:Thu, 19 Nov 2015 10:39 PM (IST) Updated:Fri, 20 Nov 2015 09:19 AM (IST)
ये हैं  7वें वेतन आयोग की प्रमुख सिफारिशें

नई दिल्ली। 19 नवंबर को केंद्रीय कर्मियों के लिए सातवें वेतन आयोग की सिफारिशी रिपोर्ट वित्तमंत्री को सौंप दी गईं हैं। आइए जानते हैं वेतन आयोग की प्रमुख सिफारिशें: 18000 रुपए न्यूनतम वेतन की सिफारिशवेतन में 23.55 प्रतिशत बढ़ोतरी की सिफारिशसैन्य सेवा में भी वेतन वृद्धि की सिफारिशकैबिनेट सेक्रेटरी का वेतन 2.50 लाख रुपए मासिकग्रेड पे को खत्म कर दिया गया हैअधिकतम वेतन ढाई लाख रुपए तयबेसिक सैलरी में 14.27 फीसदी की बढ़ोतरीहर साल 3 प्रतिशत का इक्रीमेंट होगासभी भत्तों में बदलाव की सिफारिश52 भत्तों को खत्म किया गयासमूह बीमा का दायरा 50 लाख रुपए किया गयापेंशन में 24 फीसदी बढ़ोतरी की सिफारिशकार्य प्रदर्शन के आधार पर भी तय होगा वेतनसेना में न्यूनतम वेतन 15500 रुपए तयएक पद एक पेंशन की सिफारिशIAS, IPS, IFS को एक समान वेतन की सिफारिशकेंद्र सरकार पर 1.2 लाख करोड़ का अतिरिक्त बोझभत्तों में 63 फीसदी बढ़ोत्तरी की सिफारिशसभी को एक जैसा पेंशन देने की सिफारिशग्रेच्युटी की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख कर दी गई हैजीडीपी पर 0.6 फीसदी बोझ

chat bot
आपका साथी