School Reopen News: मध्य प्रदेश में 26 जुलाई से खुलेंगे स्कूल, 11वीं और 12वीं के लिए गाइडलाइंस जारी

मध्य प्रदेश में 9वीं एवं 10वीं की कक्षाएं पांच अगस्त से प्रारंभ की जाएंगी। सभी स्कूल 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ प्रारंभ होंगे। विद्यार्थी जुलाई महीने में सप्ताह में दो तथा अगस्त माह में सप्ताह में चार दिन विद्यालय आ सकेंगे।

By Manish PandeyEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 10:52 AM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 10:52 AM (IST)
School Reopen News: मध्य प्रदेश में 26 जुलाई से खुलेंगे स्कूल, 11वीं और 12वीं के लिए गाइडलाइंस जारी
26 जुलाई से 11वीं व 12वीं और पांच अगस्त से 9वीं-10वीं की कक्षाएं होंगी प्रारंभ।

भोपाल, जेएनएन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोविड अनुकूल व्यवहार का सख्ती से पालन सुनिश्चित करते हुए आगामी।  26 जुलाई से 11वीं एवं 12वीं की कक्षाएं प्रारंभ की जाएंगीकक्षा 9वीं एवं 10वीं की कक्षाएं पांच अगस्त से प्रारंभ की जाएंगी। सभी स्कूल 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ प्रारंभ होंगे। विद्यार्थी जुलाई महीने में सप्ताह में दो तथा अगस्त माह में सप्ताह में चार दिन विद्यालय आ सकेंगे।

आदेश में कहा गया है कि कक्षाएं शुरू करने के संबंध में आपदा प्रबंधन समितियां स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार निर्णय ले सकेंगी। इसके साथ ही स्कूलों एवं महाविद्यालयों में कक्षाओं में विद्यार्थियों को भिजवाने के लिए उनके पालकों की सहमति आवश्यक होगी।

मुख्यमंत्री सोमवार को मंत्रालय में स्कूल शिक्षा एवं उच्च शिक्षा विभाग के कार्यो की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के महाविद्यालयों में एक सितंबर से नवीन शिक्षा सत्र प्रारंभ होगा। वर्तमान में ओपन बुक पद्घति से परीक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। अगस्त माह के पहले सप्ताह से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ दो-दो दिन कक्षाएं लगाई जाएं। कक्षा के 50 प्रतिशत विद्यार्थी दो दिन आएं, शेषष 50 प्रतिशत अगले दो दिन आएं। इस प्रकार एक सप्ताह में चार दिन स्कूल लगेंगे।

इन बातों का रखना होगा ध्यान

कक्षा में एक कुर्सी छोड़कर बैठना, मास्क लगाना, सैनिटाइजर का उपयोग और कोरोना अनुकूल व्यवहार का शत-प्रतिशत पालन आवश्यक होगा। कोरोना की स्थिति को लेकर उन्होंने कहा कि रेस्टोरेंट अब रात 11 बजे तक खोले जा सकेंगे।

chat bot
आपका साथी