गलत तरीके से मॉडल के बाल काटने पर 2 करोड़ का मुआवजा बहुत ज्‍यादा, सुप्रीम कोर्ट ने NCDRC के आदेश पर लगाई रोक

सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग के उस आदेश को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने आशना रॉय नामक मॉडल को 2 करोड़ रुपये बतौर मुआवजा देने का निर्देश दिया था। दरअसल मॉडल ने एक होटल में कथित तौर पर गलत तरीके से बाल काटने का आरोप लगाया था।

By AgencyEdited By: Publish:Wed, 08 Feb 2023 05:19 PM (IST) Updated:Wed, 08 Feb 2023 06:00 PM (IST)
गलत तरीके से मॉडल के बाल काटने पर 2 करोड़ का मुआवजा बहुत ज्‍यादा, सुप्रीम कोर्ट ने NCDRC के आदेश पर लगाई रोक
गलत तरीके से मॉडल के बाल काटने पर 2 करोड़ का मुआवजा बहुत ज्‍यादा

नई दिल्ली, पीटीआई। सुप्रीम कोर्ट ने 2018 में यहां एक होटल के सैलून में गलत तरीके से बाल काटने पर एक मॉडल को हुई पीड़ा एवं आय की हानि के कारण उसे दो करोड़ रुपए मुआवजा दिए जाने के राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग (एनसीडीआरसी) के आदेश को खारिज कर दिया है। न्यायालय ने कहा कि वह आईटीसी मौर्य में सैलून द्वारा 'सेवा में खामी' के संबंध में आयोग के निष्कर्ष में हस्तक्षेप नहीं करना चाहता।

जस्टिस अनिरुद्ध बोस और जस्टिस विक्रम नाथ की पीठ ने आईटीसी लिडिटेड द्वारा दायर एक याचिका में एनसीडीआरसी के आदेश को खारिज कर दिया और नए सिरे से जांच करने को कहा गया। दरअसल, महिला को अपने दावे के संबंध में सबूत पेश करने का मौका दिया गया था लेकिन वो ऐसा कर पाने में विफल रहीं।

पीठ ने आदेश में कहा कि एनसीडीआरसी के आदेश के अवलोकन से हमें मुआवजे की मात्रा निर्धारित करने के लिए किसी भी भौतिक साक्ष्य पर चर्चा या संदर्भ नहीं मिलता है।

क्या है पूरा मामला?

आईटीसी लिमिटेड के पांच सितारा होटल के एक सैलून ने आशना रॉय नामक मॉडल के गलत तरीके से बाल काट दिए थे। जिसके बाद मामला एनसीडीआरसी की चौखट पर पहुंचा और एनसीडीआरसी ने सितंबर 2021 में पीड़िता को बतौर 2 करोड़ रुपये मुआवजा देने का आदेश दिया था।

Top News 8 February 2023: संसद में सभापति की इस बात पर हंस पड़े पीएम मोदी, पढ़ें अब तक की प्रमुख खबरें

साक्ष्य पर आधारित हो मुआवजा राशि

पीठ ने कहा कि कोर्ट ने रॉय से अतीत में किए विज्ञापन एवं मॉडलिंग से जुड़े अपने काम दिखाने या वर्तमान एवं भविष्य में उसके किसी भी ब्रांड के साथ किए करार पेश करने को कहा था, ताकि उसे हुए संभावित नुकसान का आंकलन किया जा सके।

5 Star Hotel के सैलून में गलत तरीके से काटे माडल के बाल, देना होगा 2 करोड़ रुपये का मुआवजा

कोर्ट ने कहा कि अगर महिला के पास कोई साक्ष्य है तो उसे पेश करने का मौका दिया जा सकता है। साथ ही कहा कि प्रतिवादी अगर साबित कर दें तो वो मुआवजे का हकदार है। यह मुआवजा किस आधार पर और कितना मिलना चाहिए। यह एनसीडीआरसी के विवेक पर छोड़ दें।

कोर्ट ने कहा कि हमारे पास दर्द, पीड़ा और आघात के मद्देनजर मुआवजा के रूप में एनसीडीआरसी के 2 करोड़ रुपये के आदेश को रद्द करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। पीठ ने कहा कि इस मामले में दो करोड़ रुपए मुआवजा अत्यधिक एवं असंगत है।

PM Modi: पीएम मोदी का तंज, ईडी की वजह से एक मंच पर आ गईं विपक्षी पार्टियां, एजेंसी को धन्यवाद कहें

chat bot
आपका साथी