RAW चीफ बने 1984 बैच के आईपीएस सामंत गोयल, अरविंद कुमार बनाए गए IB डायरेक्टर

केंद्र सरकार ने 1984 बैच के आइपीएस अधिकारी सामंत गोयल को RAW चीफ और अरविंद कुमार को IB डायरेक्टर के पद पर नियुक्त किया है।

By Manish PandeyEdited By: Publish:Wed, 26 Jun 2019 02:59 PM (IST) Updated:Wed, 26 Jun 2019 03:03 PM (IST)
RAW चीफ बने 1984 बैच के आईपीएस सामंत गोयल, अरविंद कुमार बनाए गए IB डायरेक्टर
RAW चीफ बने 1984 बैच के आईपीएस सामंत गोयल, अरविंद कुमार बनाए गए IB डायरेक्टर
नई दिल्ली, एजेंसी। केंद्र सरकार ने आज देश की दो खुफिया विभागों में नए प्रमुखों की नियुक्ति की है। 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी रहे सामंत गोयल (Samant Goel) को देश की खुफिया एजेंसी RAW (Research and Analysis Wing) का प्रमुख नियुक्त किया गया है। इसके अलावा आइपीएस अधिकारी अरविंद कुमार (Arvind Kumar) को इंटेलिजेंस ब्यूरो का डायरेक्टर (Intelligence Bureau Head ) बनाया गया है।

सामंत गोयल और अरविंद कुमार दोनों ही1984 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। अनिल धमसाना की जगह सामंत गोयल को खुफिया एजेंसी RAW का प्रमुख बनाया गया है, जबकि अरविंद कुमार को राजीव जैन की जगह इंटेलिजेंस ब्यूरो का डायरेक्टर नियुक्त किया गया है।

बता दें कि सामंत गोयल ने पंजाब से उग्रवाद को खत्म करने में अहम योगदान दिया है। असम मेघालय कैडर के अधिकारी अरविंद कुमार ने बिहार में इंटेलिजेंस एजेंसी का नेतृत्व किया है। इससे पहले उन्होंने लंबे समय तक इसके प्रशासन और जांच शाखाओं में काम किया।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी