ग्रामीण बैंक कर्मियों ने नोटबंदी को सराहा, राष्ट्रव्यापी धरना किया स्थगित

देश के ग्रामीण बैंको में कार्यरत अधिकारियो ने कहा है कि वह नोटबंदी के फैसले से खुश हैं।

By kishor joshiEdited By: Publish:Sun, 13 Nov 2016 11:45 PM (IST) Updated:Mon, 14 Nov 2016 06:07 AM (IST)
ग्रामीण बैंक कर्मियों ने नोटबंदी को सराहा, राष्ट्रव्यापी धरना किया स्थगित

नई दिल्ली, प्रेट्र । आल इंडिया ग्रामीण बैंक कर्मचारी संगठन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने के फैसले की सराहना की है। इसके साथ ही संगठन ने अपना राष्ट्रव्यापी धरना स्थगित करने का फैसला किया है।

ग्रामीण बैंक के कर्मचारियों और अधिकारियों के अलग-अलग संगठनों ने 21 नवंबर और 5, 6 व 7 दिसंबर को राष्ट्रव्यापी धरने और 13 फरवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल की धमकी दी थी।

पढ़ें- 95 फीसद हिंदू सेकुलर, वरना पता नहीं क्या हो जाता : मदनी

रविवार को एक संयुक्त बयान में इन संगठनों की ओर से कहा गया, पीएम के इस क्रांतिकारी कदम का हम समर्थन करते हैं..इस निर्णय के परिप्रेक्ष्य में यूनियनों ने अपना धरना स्थगित करने का फैसला किया है। 28 राज्यों के 56 विभिन्न ग्रामीण बैंकों में करीब 88 हजार कर्मचारी हैं। देशभर में ग्रामीण बैंकों की करीब 26 हजार शाखाएं हैं।

पढ़ें- सर्जिकल स्ट्राइक का बदला ले रहा है पाक, 286 बार कर चुका है सीजफायर उल्लंघन

chat bot
आपका साथी