मोदी सरकार का रिमोट कंट्रोल नहीं संघ: भागवत

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भाजपानीत राजग सरकार की प्रशंसा की। उन्होंने स्पष्ट किया कि संघ मोदी सरकार का रिमोट कंट्रोल नहीं है। नया बदलाव सरकार से नई उम्मीदें लाया है। उम्मीदों को पूरा करने के लिए सरकार को लोगों के समर्थन की जरूर होगी।

By Edited By: Publish:Fri, 13 Jun 2014 05:56 AM (IST) Updated:Fri, 13 Jun 2014 05:56 AM (IST)
मोदी सरकार का रिमोट कंट्रोल नहीं संघ: भागवत

नागपुर। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भाजपानीत राजग सरकार की प्रशंसा की। उन्होंने स्पष्ट किया कि संघ मोदी सरकार का रिमोट कंट्रोल नहीं है। नया बदलाव सरकार से नई उम्मीदें लाया है। उम्मीदों को पूरा करने के लिए सरकार को लोगों के समर्थन की जरूर होगी।

भागवत का यह बयान कांग्रेस के उस आरोप का जवाब था, जिसमें उसने कहा था कि मोदी सबसे गैर-जवाबदेह रिमोट कंट्रोल संघ के इशारे पर चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि नई सरकार को महज 15-20 दिन ही हुए हैं, लेकिन उसने सुशासन का संदेश देना शुरू कर दिया है। यह संयोग ही है कि अगस्त, 1947 और मई, 2014 का कैलेंडर एक जैसा है। दुर्भाग्य से आजादी के बाद हमने राष्ट्रनिर्माण का मौका गंवा दिया।

चौतरफा घिरे अखिलेश ने मोदी से मांगा सहयोग

chat bot
आपका साथी