गोवा में बहरे गुट में शामिल हुआ आरएसएस के वेलिंगकर का गुट

गोवा में आएसएस से अलग हुआ गुट अब वहां के अारएसएस प्रांत में शामिल हो गया है। इस गुट का नेतृत्‍व सुभाष वेलिंगकर द्वारा किया जा रहा था।

By Kamal VermaEdited By: Publish:Mon, 27 Feb 2017 07:39 AM (IST) Updated:Mon, 27 Feb 2017 10:08 AM (IST)
गोवा में बहरे गुट में शामिल हुआ आरएसएस के वेलिंगकर का गुट
गोवा में बहरे गुट में शामिल हुआ आरएसएस के वेलिंगकर का गुट

पणजी (जेएनएन)। गोवा में आएसएस से अलग हुआ गुट अब वहां के अारएसएस प्रांत में शामिल हो गया है। इस गुट का नेतृत्‍व सुभाष वेलिंगकर द्वारा किया जा रहा था। लक्ष्‍मण बहरे के नेतृत्‍व वाले आरएसएस गोवा विभाग में शामिल होने का निर्णय रविवार को आरएसएस प्रांत की बैठक में लिया गया। इस बैठक में इसके सभी सौ वरिष्‍ठ नेताओं ने हिस्‍सा लिया।

विरोधी गुट के ज्‍यादातर नेताओं का मानना था कि उन्‍हें उन्‍हें आरएसएस विभाग में अहम भूमिका नहीं दी गई है, लिहाजा दूसरे गुट में शामिल होना बेहद जरूरी थी। गाैरतलब है कि वर्ष 2016 में गोवा के आरएसएस चीफ के पद से वेलिंगकर को हटा दिया गया था। इसके बाद  उन्‍होंने आरएसएस गोवा प्रांत का गठन किया था। इसके पीछे उनका मकसद नागपुर के दबाव के बाहर आकर काम करना था, भले ही वह भ्‍ााजपा या आरएसएस के खिलाफ ही क्‍यों न हो। 4 फरवरी  को हुए विधानसभा चुनाव में हाल ही में गठित गोवा सुरक्षा मंच ने भी काफी अहम भूमिका निभाई थी।

chat bot
आपका साथी