रविशंकर प्रसाद के बेटे ने छोड़ा स्थायी वकील का पद

केंद्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद के बेटे आदित्य शंकर ने स्टैंडिंग काउंसिल (स्थायी वकील)के पद से इस्तीफा दे दिया है।

By Sachin BajpaiEdited By: Publish:Thu, 26 Mar 2015 01:29 AM (IST) Updated:Thu, 26 Mar 2015 02:08 AM (IST)
रविशंकर प्रसाद के बेटे ने छोड़ा स्थायी वकील का पद

भोपाल । केंद्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद के बेटे आदित्य शंकर ने स्टैंडिंग काउंसिल (स्थायी वकील)के पद से इस्तीफा दे दिया है। मध्य प्रदेश सरकार ने पिछले माह ही उन्हें सुप्रीम कोर्ट में राज्य की ओर से पैरवी करने के लिए स्टैंडिंग काउंसिल बनाया था। उनकी नियुक्ति को लेकर विवाद होने के चलते उन्होंने पद छोड़ दिया।

सूत्रों का कहना है कि उनकी नियुक्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता बीएस बांठिया ने एतराज जताया था। उन्होंने केंद्रीय मंत्री के वकील बेटे की योग्यता पर भी प्रश्नचिन्ह लगाया था। बांठिया मध्य प्रदेश सरकार की ओर से पिछले 12 सालों से सुप्रीम कोर्ट में स्टैंडिग काउंसिल के पद पर रहे हैं। हालांकि राज्य सरकार ने उनके सभी आरोपों को खारिज करते हुए शंकर को योग्य मानते हुए उन्हें ही स्टैंडिंग काउंसिल बनाए रखा। सरकार ने उन्हें नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के मामले सौंपे थे।

पढ़ें : एमपी के राज्यपाल के पुत्र की मौत, व्यापमं घोटाले में था नाम

chat bot
आपका साथी