राम जेठमलानी ने जुवेनाइल जस्टिस बिल को बताया गैरजरूरी

जुवेनाइल जस्टिस बिल पर रामजेठमलानी ने कहा कि मुझे नहीं पता की यह पास होगा या नहीं लेकिन मेरी में राय में तो इसे पास नहीं किया जाना चाहिए।

By Sanjeev TiwariEdited By: Publish:Tue, 22 Dec 2015 05:20 PM (IST) Updated:Tue, 22 Dec 2015 05:43 PM (IST)
राम जेठमलानी ने जुवेनाइल जस्टिस बिल को बताया गैरजरूरी

नई दिल्ली। जहां एक तरफ संसद में हंगामे के चलते काम नहीं हो पा रहा है वहीं जुवेनाइल जस्टिस बिल को लेकर भी घमासान मचा हुआ है। राज्यसभा में इस बिल पर चर्चा हो रही है और माना जा रहा है कि आज ही यह पास भी हो जाएगा।

जहां एक तरफ सरकार और अन्य दल इसे पास करवाने में लगे हैं वहीं सांसद रामजेठमलानी और सीपीआई नेता बृंदा करात ने इसका विरोध किया है।

पढ़ेंः आज पास हो सकता है जुवेनाइल जस्टिस बिल, निर्भया की मां को मिला भरोसा

बिल को लेकर मीडिया से बात करते हुए रामजेठमलानी ने कहा कि मुझे नहीं पता की यह पास होगा या नहीं लेकिन मेरी में राय में तो इसे पास नहीं किया जाना चाहिए।

उन्होंने निर्भया गैंगरेप को लेकर कहा कि क्या फर्क पड़ता है? सिर्फ 1 घटना हो गई तो क्या, यह सिर्फ गैरजरूरी है।

वहीं सीपीआई-एम की बृंदा करात ने कहा है कि हमें नहीं लगता की बिल के माध्यम से जुवेनाइल की उम्र की सीमा कम करना न्याय के लिए उचित होगा। किसी 16 साल के किशोर को अपराधियों के बीच तिहाड़ जेल में भेजना यह कितना पिछड़ा कदम होगा।

पढ़ेंः जुवेनाइल जस्टिस बिल पर राज्य सभा में चर्चा, सांसदों ने दिए सुझाव

chat bot
आपका साथी