सेना छोड़ भाजपा में शामिल हुए राज्यवर्धन

एथेंस ओलंपिक में रजत पदक जीत चुके प्रख्यात निशानेबाज राज्यवर्धन राठौड़ मंगलवार को सेना से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीरआरएस) लेकर भाजपा में शामिल हो गए। जयपुर में आयोजित रैली के दौरान भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण क

By Edited By: Publish:Tue, 10 Sep 2013 10:26 PM (IST) Updated:Tue, 10 Sep 2013 10:29 PM (IST)
सेना छोड़ भाजपा में शामिल हुए राज्यवर्धन

जागरण न्यूज नेटवर्क, जयपुर। एथेंस ओलंपिक में रजत पदक जीत चुके प्रख्यात निशानेबाज राज्यवर्धन राठौड़ मंगलवार को सेना से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर भाजपा में शामिल हो गए। जयपुर में आयोजित रैली के दौरान भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

पढ़ें: मोदी पर दुविधा से बाहर निकली भाजपा

कर्नल रहे 43 वर्षीय राज्यवर्धन राठौड़ ने नरेंद्र मोदी को योग्य नेता बताते हुए कहा कि उन्हें एक बार देश को संभालने का मौका जरूर मिलना चाहिए। राठौड़ ने कहा कि 'मैंने अपनी जिंदगी के 23 साल देश की सुरक्षा करते हुए बिताया। अब राजनीति के माध्यम से देशवासियों की सेवा करना चाहता हूं। मुझे पता है कि लोग राजनीति और राजनेताओं से घृणा करते हैं। पर मैं विश्वास दिलाता हूं कि कुछ अलग करूंगा।' राठौड़ से पहले कई अन्य खिलाड़ियों ने भी खेलों में सक्रिय रहते हुए राजनीति में प्रवेश किया है। क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर राज्यसभा के मनोनीत सदस्य हैं तो हॉकी टीम के पूर्व कप्तान दिलीप टिर्की बीजद (बीजू जनता दल) की तरफ से राज्यसभा के सदस्य हैं। निशानेबाज जसपाल राणा भी भाजपा में शामिल हुए थे। वर्ष 2012 में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी