बीएसएफ कैंप पर आतंकी हमला, राजनाथ सिंह ने बुलाई उच्‍च स्‍तरीय बैठक

श्रीनगर एयरपोर्ट के मुख्यद्वार के पास ही स्थित बीएसएफ की 182वीं वाहिनी और सीआरपीएफ की 37वीं वाहिनी के शिविर पर आतंकियों ने आज सुबह सवा चार बजे हमला किया।

By Tilak RajEdited By: Publish:Tue, 03 Oct 2017 01:42 PM (IST) Updated:Tue, 03 Oct 2017 01:42 PM (IST)
बीएसएफ कैंप पर आतंकी हमला, राजनाथ सिंह ने बुलाई उच्‍च स्‍तरीय बैठक
बीएसएफ कैंप पर आतंकी हमला, राजनाथ सिंह ने बुलाई उच्‍च स्‍तरीय बैठक

नई दिल्‍ली, एएनआइ। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को जम्मू और कश्मीर की स्थिति की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था वाले श्रीनगर एयरपोर्ट के मुख्यद्वार के पास ही स्थित बीएसएफ की 182वीं वाहिनी और सीआरपीएफ की 37वीं वाहिनी के शिविर पर आतंकियों ने आज सुबह सवा चार बजे हमला किया। इस हमले में बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर सूरज सिंह मीणा और कांस्टेबल श्यामलाल जख्मी समेत तीन जवान घायल हो गए हैं।

बताया जा रहा है कि इसमें से एक जवान शहीद हो गया। वहीं जवानों ने मोर्चा संभालते हुए दो अातंकियों को ढेर कर दिया है। लगातार गोलीबारी जारी है। मौके पर सीनियर अधिकारी भी पहुंच गए हैं। बीएसएफ कैंप पर हमले को देखते हुए आज आसपास के स्कूल बंद रहेंगे। घायलों को निकाला गया है।

श्रीनगर में बीएसएफ शिविर पर आतंकवादी हमले के मद्देनजर कश्मीर घाटी के विद्यालय, जो क्षेत्र के आस-पास है, बंद रहेगा। मुठभेड़ अभी भी चल रहा है।

यह भी पढ़ें: भारत-पाक सीमा पर लोगों की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार का ये बड़ा कदम

chat bot
आपका साथी