दार्जिलिंग की स्थिति पर राजनाथ ने फिर की ममता से बात

राजनाथ सिंह ने शनिवार को भी ममता से बात की थी और उन्हें पहाड़ में शांति के लिए हरसंभव कदम उठाने की सलाह दी थी

By Ravindra Pratap SingEdited By: Publish:Sun, 18 Jun 2017 08:26 PM (IST) Updated:Sun, 18 Jun 2017 08:26 PM (IST)
दार्जिलिंग की स्थिति पर राजनाथ ने फिर की ममता से बात
दार्जिलिंग की स्थिति पर राजनाथ ने फिर की ममता से बात

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। दार्जिलिंग की स्थिति पर केंद्र भी नजर रख रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात की और उनसे वहां की स्थिति पर चर्चा की। सिंह ने शनिवार को भी ममता से बात की थी और उन्हें पहाड़ में शांति के लिए हरसंभव कदम उठाने की सलाह दी थी।

यहां तक कि उन्होंने मुख्यमंत्री को पहाड़ में बांग्ला भाषा को अनिवार्य नहीं करने संबंधी अधिसूचना जारी करने की बात कही थी। ममता ने गृह मंत्री को आश्वस्त किया कि वहां बांग्ला भाषा को अनिवार्य नहीं किया गया है। सिंह ने रविवार को प्रदर्शनकारियों से भी हिंसा का सहारा नहीं लेने की अपील की।

उन्होंने कहा कि हिंसा का सहारा कोई समाधान खोजने में मदद नहीं करेगा। सभी संबंधित पक्षों को सौहार्दपूर्ण माहौल में बातचीत के माध्यम से अपने मतभेदों को दूर करना चाहिए।

यह भी पढ़ें: गृहमंत्री राजनाथ सिंह के पैर की हड्डी टूटी, AIIMS में हुआ इलाज

chat bot
आपका साथी