राजस्थान: चर्चा कुछ यूं चली कि रिकॉर्ड 16 घंटे तक चली विधानसभा

पेयजल और सिंचाई राजस्थान की सबसे बड़ी समस्या है। यही कारण है कि 65 विधायकों ने इस समस्या पर अपनी बात रखी।

By Sachin BajpaiEdited By: Publish:Wed, 29 Mar 2017 08:54 PM (IST) Updated:Wed, 29 Mar 2017 09:30 PM (IST)
राजस्थान: चर्चा कुछ यूं चली कि रिकॉर्ड 16 घंटे तक चली विधानसभा
राजस्थान: चर्चा कुछ यूं चली कि रिकॉर्ड 16 घंटे तक चली विधानसभा

जागरण संवाददाता, जयपुर । राजस्थान विधानसभा ने मंगलवार को नया रिकॉर्ड कायम किया। सुबह 11 बजे शुरू हुई विधानसभा की कार्यवाही रात साढ़े तीन बजे तक चली। इस तरह करीब साढे़ 16 घंटे तक विधानसभा चली। दरअसल, मंगलवार को पेयजल और सिंचाई विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा रखी गई थी। पेयजल और सिंचाई राजस्थान की सबसे बड़ी समस्या है। यही कारण है कि 65 विधायकों ने इस समस्या पर अपनी बात रखी।

इस दौरान हंगामे की स्थिति भी बनी, लेकिन कार्यवाही आमतौर पर शांतिपूर्ण ढंग से चली और चर्चा खत्म होने के बाद रात करीब पौने तीन बजे जलदाय मंत्री सुरेंद्र गोयल और सिंचाई मंत्री डॉ. रामप्रताप ने इस चर्चा का जवाब देते हुए कुछ घोषणाएं की। इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने पूरे समय तक कमान संभाले रखी। तीन बजे के बाद भी सदन में 50 से ज्यादा विधायक मौजूद रहे।

सत्ता पक्ष की दो महिला विधायक भी मौजूद थीं। कांग्रेस के सिर्फ दो ही विधायक मौजूद रहे जिसमें एक नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी थे। सरकारी मुख्य सचेतक कालू लाल गुर्जर ने बताया कि राज्य के पुराने विधानसभा भवन में रात्रि ढाई बजे तक कार्यवाही चलने का रिकॉर्ड है।

chat bot
आपका साथी