राजा भइया समेत पांच पर धोखाधड़ी का मुकदमा

लखनऊ [जासं]। प्रतापगढ़ के कुंडा में डीएसपी हत्याकांड को लेकर सुर्खियों में रहे पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया अब नए विवाद में फंस गए हैं। इस बार उनके पूर्व जनसंपर्क अधिकारी ने अलीगंज थाने में उनके व उनकी पत्‍‌नी सहित पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। एक निजी बैंक के तत्कालीन शाखा प्रबंधक को भी नामजद कराया गया है। जांच में पुलिस के साथ एसटीएफ को भी लगाया गया है।

By Edited By: Publish:Fri, 28 Jun 2013 08:42 PM (IST) Updated:Fri, 28 Jun 2013 08:47 PM (IST)
राजा भइया समेत पांच पर धोखाधड़ी का मुकदमा

लखनऊ [जासं]। प्रतापगढ़ के कुंडा में डीएसपी हत्याकांड को लेकर सुर्खियों में रहे पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया अब नए विवाद में फंस गए हैं। इस बार उनके पूर्व जनसंपर्क अधिकारी ने अलीगंज थाने में उनके व उनकी पत्‍‌नी सहित पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। एक निजी बैंक के तत्कालीन शाखा प्रबंधक को भी नामजद कराया गया है। जांच में पुलिस के साथ एसटीएफ को भी लगाया गया है।

राजीव कुमार यादव 2004 से 2008 के बीच पूर्व मंत्री के जनसंपर्क अधिकारी थे। आइजी एसटीएफ आशीष गुप्ता के मुताबिक राजीव का आरोप है कि उनकी पासबुक व चेकबुक रघुराज प्रताप व उनकी पत्नी के पास थी। रघुराज प्रताप की पत्नी एक निजी बैंक में बतौर एडवाइजर कार्यरत थीं, जिनका काम रोहित सिंह व उनकी पत्नी देखती थीं। राजीव का आरोप है कि उनकी चेक बुक से एक चेक निकालकर उस पर उनके जाली हस्ताक्षर किए गए। 11 हजार रुपये की इस चेक के जरिये ही पुरनिया, अलीगंज स्थित एक निजी बैंक की शाखा में राजीव के नाम से फर्जी खाता खुलवाया गया था। आर्थिक अपराध के लिए यह कृत्य किया गया तथा खाते का संचालन किया जाता रहा।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी