राजस्थान में भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार के खिलाफ दिया धरना

अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले भाजपा विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने मंगलवार को अपनी ही सरकार के खिलाफ धरना दिया।

By Kishor JoshiEdited By: Publish:Wed, 05 Jul 2017 11:34 AM (IST) Updated:Wed, 05 Jul 2017 11:34 AM (IST)
राजस्थान में भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार के खिलाफ दिया धरना
राजस्थान में भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार के खिलाफ दिया धरना

नईदुनिया, जयपुर। अपने विवादास्पद बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले राजस्थान के भाजपा विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने मंगलवार को अपनी ही सरकार में कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाते हुए धरना दिया। ज्ञानदेव आहूजा अलवर में रामगढ से विधायक है और कट्टर हिंदूवादी नेता माने जाते है।

अपने विधानसभा क्षेत्र में थाने का घेराव करते हुए उन्होंने आरोप लगाए कि अलवर में गो-तस्करी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। पुलिस रिश्वत ले कर अवैध खनन करा रही है। अलवर में दलितों पर हमले और लव जेहाद की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं।

भाजपा विधायक ने बताया कि मेवात में गो-तस्करी भी नहीं रोकी जा रही है। आहूजा का कहना है कि विरोध प्रदर्शन पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ है, सरकार के खिलाफ नहीं। लव जेहाद, हिंदू एवं गोरक्षा के मुद्दों पर कार्रवाई नहीं हुई तो वह गृहमंत्री एवं मुख्यमंत्री निवास पर भी धरना देंगे।

यह भी पढ़ें: JNU में कंडोम गिनने वाले BJP MLA ने फिर दिया विवादित बयान

यह भी पढ़ें: जेएनयू में तीन हजार कंडोम का सुबूत देंगे भाजपा विधायक ज्ञानदेव

chat bot
आपका साथी