आरामदायक होगी साइड लोअर बर्थ, शौचालय में लगेगा आधुनिक वाश बेसिन

रेलवे ट्रेन की साइड लोअर बर्थ को आरामदायक बनाने की तैयारी में है।

By Sanjeev TiwariEdited By: Publish:Tue, 25 Apr 2017 07:44 AM (IST) Updated:Tue, 25 Apr 2017 10:14 AM (IST)
आरामदायक होगी साइड लोअर बर्थ, शौचालय में लगेगा आधुनिक वाश बेसिन
आरामदायक होगी साइड लोअर बर्थ, शौचालय में लगेगा आधुनिक वाश बेसिन

नई दिल्ली (ब्यूरो)। रेलवे ट्रेन की साइड लोअर बर्थ को आरामदायक बनाने की तैयारी में है। इसके साथ ही कोच में आधुनिक शौचालय लगाए जाएंगे जिससे कि यात्रियों को सफर के दौरान परेशानी नहीं हो।

इसके लिए ट्रेन के कोच में बदलाव किया जा रहा है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से चलने वाली उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में इस तरह के बदलाव वाला एक कोच लगाया गया है।

यह सफल रहा तो चरणबद्ध तरीके से 66 ट्रेनों में इस तरह के आरामदायक कोच लगाए जाएंगे। ट्रेन की साइड लोअर बर्थ पर सोने में होने वाली परेशानी को दूर करने के लिए इसके डिजाइन में बदलाव किया जा रहा है।

दरअसल साइड लोअर बर्थ दो भागों में होती है जिसे सोने के वक्त एक साथ जोड़ दिया जाता है, लेकिन यह पूरी तरह से समतल नहीं पाती है। इस तरह की सीट पर सोने में यात्रियों को परेशानी होती है।आने वाले समय में लोअर बर्थ के साथ अलग से एक सीट होगी, जिसे बर्थ पर डालकर यात्री आराम से सो सकता है। वहीं, बैठते वक्त इसे हटाकर सीट के बगल में रखा जा सकता है।

इसी तरह से सफाई को ध्यान में रखकर शौचालय में भी कई बदलाव किए गए हैं। बड़ा आइना, आधुनिक वॉश बेसिन लगाने के साथ ही शौचालय के फर्श भी इस तरह से बनाए गए हैं जिसे साफ करने में आसानी हो।

यह भी पढ़ेंः नशे में ट्रेन दौड़ा रहे हैं कई लोको पायलट

chat bot
आपका साथी