Indian Railway: यात्रियों के लिए नई सुविधा, अब घर से सीधे ट्रेन की बर्थ पर पहुंचेगा सामान; जानें- कितना लगेगा सर्विस चार्ज

ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को रेलवे अब सामान के बोझ उठाने की समस्या से छुटकारा दिलाने की तैयारी कर रहा है। भारतीय रेलवे ऐसी सुविधा देने की तैयारी कर रहा है जिससे आपका सामान घर से ट्रेन की बर्थ तक पहुंचेगा।

By Sanjeev TiwariEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 07:23 PM (IST) Updated:Fri, 29 Jan 2021 08:28 AM (IST)
Indian Railway: यात्रियों के लिए नई सुविधा, अब घर से सीधे ट्रेन की बर्थ पर पहुंचेगा सामान; जानें- कितना लगेगा सर्विस चार्ज
रेलवे की नई सुविधा एंड टू एंड लगेज सर्विस (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, एजेंसी। भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए अब तक कई अहम कदम उठाए हैं। ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को रेलवे अब सामान के बोझ उठाने की समस्या से छुटकारा दिलाने की तैयारी कर रहा है। भारतीय रेलवे ऐसी सुविधा देने की तैयारी कर रहा है जिससे आपका सामान घर से ट्रेन की सीट तक पहुंचेगा। रेलवे की इस सुविधा का नाम एंड टू एंड लगेज सर्विस है।

अहमदाबाद स्टेशन पर सुविधा शुरु, अन्य स्टेशनों पर जल्द

पश्चिम रेलवे के मुताबिक अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर सबसे पहले इस सर्विस की शुरुआत की गई है। रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक NINFRIS के तहत ये सुविधा शुरू की गई है। उम्मीद की जा सकती है कि आगामी दिनों में भारतीय रेलवे के सभी स्टेशनों पर ये सर्विस दी जाए।

End to End Luggage/Parcel service by https://t.co/QrU675EYft" rel="nofollow has been introduced by WR at Ahmedabad Railway Station.

It is the first NINFRIS contract of its kind to be implemented over Indian Railways.#MoveItLikeRailways pic.twitter.com/OxijOHz1ql— Western Railway (@WesternRly) January 27, 2021

ऐसे बुक करें सामान, इस तरह देना पड़ेगा सर्विस चार्ज

इस सर्विस से ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को घर से सामान ले जाने या स्टेशन से सामान घर तक पहुंचाने के तनाव से छुटकारा मिलेगा। बता दें कि यात्रियों को Bookbaggage.com के माध्यम से सामान की बुकिंग करनी होगी। लगेज के साइज और वजन से संबंधित जानकारी देनी होगी। जिसके अनुसार सर्विस चार्ज लगेगा।

ई-कैटरिंग सेवा फिर से शुरू करेगा आईआरसीटीसी, रेलवे बोर्ड ने दिया परमिशन

भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) जल्द हीअपनी ई-कैटरिंग सेवाओं को फिर से शुरू करेगा, जो यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत की बात है। कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण 22 मार्च, 2020 को ई-कैटरिंग सेवाओं को स्थगित कर दिया गया था।

Railway Board permits IRCTC to resume e-catering services at a selected number of stations, says IRCTC pic.twitter.com/JOFQ8i15DI— ANI (@ANI) January 28, 2021

भारतीय रेलवे की खानपान व्यवस्था, पर्यटन और ऑनलाइन टिकट संबंधी गतिविधियों का कार्यभार संभालने वाली आईआरसीटीसी विशेष रेलगाड़ियों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए ई-खानपान सेवाओं को फिर से शुरू करने जा रहा है। इस संबंध में रेलवे बोर्ड की ओर से भी अनुमति मिल गई है। बताया जा रहा है कि शुरू में लगभग 250 रेलगाड़ियों के लिए लगभग 30 रेलवे स्टेशनों पर सेवाएं शुरू की जाएंगी।

ये भी पढ़ेंः वैष्णो देवी व तिरुपति बालाजी जाने वाले यात्रियों का सफर होगा आसान, रेलवे ने दी 7 राज्यों के लोगों को खुशखबरी

chat bot
आपका साथी