Indian Railways: छठ बाद बिहार से लौटने के लिए रेलवे ने चलाई कई स्पेशल ट्रेन, यहां देखें रुट व पूरी लिस्ट

यात्रियों की अतिरिक्त संख्या को देखते हुए पूर्व-मध्य रेल व उत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से नई दिल्ली आनंद विहार टर्मिनस हावड़ा अमृतसर आदि के मध्य वर्तमान में चलाई जा रही त्योहार स्पेशल ट्रेनों के अलावा और 16 छठ पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।

By Sanjeev TiwariEdited By: Publish:Wed, 10 Nov 2021 07:05 PM (IST) Updated:Thu, 11 Nov 2021 07:11 AM (IST)
Indian Railways: छठ बाद बिहार से लौटने के लिए रेलवे ने चलाई कई स्पेशल ट्रेन, यहां देखें रुट व पूरी लिस्ट
दिवाली व छठ पूजा से वापसी के लिए रेलवे चलाने जा रही कई स्पेशल ट्रेन (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, एजेंसी। छठ महापर्व के बाद बिहार गए लोगों की वापसी के लिए रेलवे छठ स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है। यात्रियों की अतिरिक्त संख्या को देखते हुए पूर्व-मध्य रेल व उत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से नई दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनस, हावड़ा, अमृतसर आदि के मध्य वर्तमान में चलाई जा रही त्योहार स्पेशल ट्रेनों के अलावा और 16 छठ पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। इन ट्रेन में यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है। ये स्पेशल ट्रेन पूर्व से चलायी जा रही त्यौहार स्पेशल के अतिरिक्त हैं। छठ महापर्व के बाद यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने नई दिल्ली, हावड़ा, अमृतसर तथा अन्य प्रमुख स्टेशनों के लिए छठ स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का फैसला लिया है।

इन ट्रेनों का होगा परिचालन

1. ट्रेन संख्या 03358 दानापुर-हावड़ा छठ स्पेशल का परिचालन 12 नवंबर को किया जाएगा। दानापुर से यह ट्रेन 14.30 बजे प्रस्थान कर 14.50 बजे पटना, 15.40 बजे बख्तियारपुर, 16.10 बजे मोकामा, 17.23 बजे किऊल, 18.50 बजे झाझा स्टेशन पर रूकते हुए 13 नवंबर को 02.00 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

2. ट्रेन संख्या 03695 राजगीर-आनंद विहार टर्मिनस त्योहार स्पेशल का परिचालन 13 नवंबर एवं 16 नवंबर को किया जाएगा । राजगीर से यह ट्रेन 14.45 बजे प्रस्थान कर 15.15 बजे बिहारशरीफ, 16.00 बजे बख्तियारपुर, 17.10 बजे पटना, 17.48 बजे आरा, 18.53 बजे बक्सर, 20.40 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रुकते हुए अगले दिन 10.30 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी।

3. ट्रेन संख्या 03696 आनंद विहार टर्मिनस-राजगीर त्योहार स्पेशल का परिचालन 14 नवंबर एवं 17 नवंबर को किया जाएगा। आनंद विहार से यह ट्रेन 12.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.00 बजे राजगीर पहुंचेगी।

4. ट्रेन संख्या 03679 राजगीर-आनंद विहार टर्मिनस त्योहार स्पेशल का परिचालन 12 नवंबर, 15 नंवबर एवं 18 नवंबर को किया जाएगा । राजगीर से यह ट्रेन 14.45 बजे प्रस्थान कर 15.15 बजे बिहारशरीफ, 16.00 बजे बख्तियारपुर, 17.10 बजे पटना, 17.48 बजे आरा, 18.53 बजे बक्सर, 20.40 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रूकते हुए अगले दिन 10.30 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी।

5. ट्रेन संख्या 03680 आनंद विहार टर्मिनस-राजगीर त्योहार स्पेशल का परिचालन 13नवंबर, 16 नवंबर एवं 19नवंबर को किया जाएगा। आनंद विहार टर्मिनस से यह ट्रेन 12.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.00 बजे राजगीर पहुंचेगी।

In order to clear extra rush of passengers during ongoing festival season, Railways have decided to run the following additional Festival Special Express Trains (including Gati Shakti having Economy AC Coaches) as per details given below :- pic.twitter.com/LlBzPmaujQ— Northern Railway (@RailwayNorthern) November 10, 2021

6. ट्रेन संख्या 03764 रक्सौल-सियालदह त्योहार स्पेशल का परिचालन दिनांक 14नवंबर को किया जाएगा। रक्सौल से यह ट्रेन 21.00 बजे प्रस्थान कर 21.32 बजे घोड़ासाहन, 21.54 बजे बैरगनिया, 22.50 बजे सीतामढ़ी, 23.19 बजे जनकपुर रोड, 23.43 बजे कमतौल, अगली तिथि को 00.20 बजे दरभंगा, 01.40 बजे समस्तीपुर, 02.03 बजे दलसिंहसराय, 02.50 बजे बरौनी जं., 04.18 बजे किउल, 05.40 बजे झाझा, 06.26 बजे जसीडीह, 06.53 बजे मधुपुर पहुंचगी तथा यहां से यह गाड़ी अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 12.35 बजे सियालदह पहुंचेगी।

7. ट्रेन संख्या 05583 बनमनखी-अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन दिनांक 12नवंबर, 16 नवंबर एवं 20नवंबर को किया जाएगा। बनमनखी से यह ट्रेन 06.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 17.00 बजे अमृतसर पहुंचेगी. बनमनखी और अमृतसर के मध्य यह स्पेशल ट्रेन पूर्व मध्य रेल के मुरलीगंज, दौरभ मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर स्टेशनों पर रूकेगी।

8. ट्रेन संख्या 05584 अमृतसर-बनमनखी त्योहार स्पेशल का परिचालन दिनांक 13नवंबर, 17नवंबर एवं 21नवंबर को किया जाएगा। अमृतसर से यह ट्रेन 20.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 00.30 बजे बनमनखी पहुंचेगी।

9. ट्रेन संख्या 08010 पटना-शालीमार त्योहार स्पेशल का परिचालन दिनांक 14 नवंबर को किया जाएगा। पटना से यह ट्रेन 15.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 09.10 बजे शालीमार पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन राजेंद्रनगर टर्मिनल, पटना साहिब, फतुहा, बख्तियारपुर, मोकामा, किउल आदि स्टेशनों पर रूकते हुए जाएगी।

10. ट्रेन संख्या 08112 पटना-टाटानगर त्योहार स्पेशल का परिचालन दिनांक 15 नवंबर को किया जाएगा। पटना से यह ट्रेन 15.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 05.05 बजे टाटानगर पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन राजेंद्रनगर टर्मिनल, पटना साहिब, फतुहा, बख्तियारपुर, मोकामा, किउल आदि स्टेशनों पर रूकते हुए जाएगी।

11. ट्रेन संख्या 03359 बरकाकाना-वाराणसी त्योहार स्पेशल का परिचालन दिनांक 10 नवंबर से 17 नवंबर तक प्रतिदिन किया जाएगा। बरकाकाना से यह ट्रेन 03.30 बजे प्रस्थान कर 17.10 बजे वाराणसी पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन लातेहार, बरवाडीह, डाल्टेनगंज, सासाराम, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए चलेगी।

12. ट्रेन संख्या 03360 वाराणसी-बरकाकाना त्योहार स्पेशल का परिचालन दिनांक 11नवंबर से 18 नवंबर तक प्रतिदिन किया जाएगा। वाराणसी से यह ट्रेन 07.00 बजे प्रस्थान कर 20.30 बजे बरकाकाना पहुंचेगी।

13. ट्रेन संख्या 05585 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस त्योहार स्पेशल का परिचालन दिनांक 13 नवंबर एवं 16नवंबर को किया जाएगा। मुजफ्फरपुर से यह ट्रेन 18.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 12.15 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर आदि स्टेशनों पर रूकते हुए जाएगी।

14. ट्रेन संख्या 05586 आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर त्योहार स्पेशल का परिचालन दिनांक 14 नवंबर एवं 17नवंबर को किया जाएगा। आनंद विहार टर्मिनस से यह ट्रेन 14.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।

15. ट्रेन संख्या 04551 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनस त्योहार स्पेशल का परिचालन दिनांक 12 नवंबर को किया जाएगा। रक्सौल से यह ट्रेन 13.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 19.00 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी जंक्शन, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. रूकते हुए चलेगी।

16. ट्रेन संख्या 06044 दानापुर-एर्णाकुलम त्योहार स्पेशल का परिचालन दिनांक 14 नवंबर को किया जाएगा। दानापुर से यह ट्रेन 13.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 15.40 बजे एर्णाकुलम पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, किउल आदि स्टेशनों पर रूकते हुए चलेगी।

chat bot
आपका साथी