राहुल छत्तीसगढ़ के गैर राजनीतिक दौरे पर, पार्टी में गरमाई अंदरुनी राजनीति

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज छत्तीसगढ़ के गिरोधपुरी धाम की यात्रा करेंगे जो अनुसूचित जाति के सतनामी समुदाय का लोकप्रिय तीर्थस्थल है।

By Gunateet OjhaEdited By: Publish:Mon, 14 Mar 2016 05:18 AM (IST) Updated:Mon, 14 Mar 2016 05:54 AM (IST)
राहुल छत्तीसगढ़ के गैर राजनीतिक दौरे पर, पार्टी में गरमाई अंदरुनी राजनीति

नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज छत्तीसगढ़ के गिरोधपुरी धाम की यात्रा करेंगे जो अनुसूचित जाति के सतनामी समुदाय का लोकप्रिय तीर्थस्थल है। रायपुर से 130 किलोमीटर दूर बलोदबाजार जिले में स्थित गिरोधपुरी सतनामी संत गुरू घासीदास का जन्मस्थान है। इस दौरान कांग्रेस कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा और छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी बीके हरिप्रसाद मौजूद रहेंगे। राहुल दोपहर 3 बजे बालोदा बाजार जिले के गिरोधपुरी धाम पहुंचेंगे जहां करीब 2 किलोमीटर पैदल चलने के बाद दर्शन करेंगे।

राहुल गांधी वहां बाबा गुरु घासीदास की तपोभूमि गिरौदपुरी में शुरू हो रहे दर्शन मेले में शामिल होंगे। कांग्रेस ने इस दौरे को पूरी तरह गैर राजनीतिक बताया है। इसके बाद भी पार्टी में अंदरुनी तौर पर राजनीति गरमाई हुई है।

कांग्रेस के मुताबिक सतनामी समाज के गुरु रुद्रकुमार और अनुसूचित जाति के नेताओं के प्रतिनिधिमंडल के आमंत्रण पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पवित्र तपोभूमि में दर्शन करने आ रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री शैलेष नितिन त्रिवेदी ने बताया कि राहुल दोपहर 2 बजे माना विमानतल पर पहुंचेंगे। वे हेलिकॉप्टर द्वारा सीधे गिरौदपुरी रवाना हो जाएंगे।

मोतीलाल वोरा, छत्तीसगढ़ प्रभारी बीके हरिप्रसाद भी रायपुर पहुंच रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल और कांग्रेस विधायक दल के नेता टीएस सिंहदेव उनके साथ हेलिकॉप्टर में गिरौदपुरी जाएंगे। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी पर भी लोगों की निगाह टिकी रहेगी।

मेले में घूमेंगे पैदल
राहुल गिरौदपुरी में मेले में पैदल ही घूमेंगे। मेले में शामिल होने के बाद वे रायपुर शाम 5 बजे पहुंचेंगे। लौटने के बाद विमानतल पर प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करेंगे। शाम 6.55 पर नियमित विमान से दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

chat bot
आपका साथी