गुजरात की नई चुनावी टीम के साथ राहुल ने की बैठक

गुजरात की केन्द्रीय चुनावी टीम के साथ बैठक की जानकारी तो कांग्रेस की ओर से खुद ही दी गई मगर इसमें हुई चर्चा का ब्यौरा नहीं दिया गया

By Manish NegiEdited By: Publish:Sat, 06 May 2017 08:01 PM (IST) Updated:Sat, 06 May 2017 08:01 PM (IST)
गुजरात की नई चुनावी टीम के साथ राहुल ने की बैठक
गुजरात की नई चुनावी टीम के साथ राहुल ने की बैठक

नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। गुजरात में करीब दो दशक सत्ता से बाहर कांग्रेस अगले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में सब कुछ झोंकने की कोशिश में जुट गई है। पार्टी हाईकमान खुद गुजरात की चुनावी तैयारियों के साथ रणनीति पर निगाह रख रहा है। इसीलिए गुजरात की कांग्रेस की नई केन्द्रीय चुनावी टीम जैसे ही जमीनी हाल लेकर लौटी वैसे ही राहुल गांधी ने शनिवार को उसके साथ बैठक की।

गुजरात की केन्द्रीय चुनावी टीम के साथ बैठक की जानकारी तो कांग्रेस की ओर से खुद ही दी गई मगर इसमें हुई चर्चा का ब्यौरा नहीं दिया गया। मगर पार्टी सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस उपाध्यक्ष ने नई टीम के साथ उनके दौरे की पहली फीडबैक ली। इसमें पार्टी संगठन की जमीनी हालत, मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल नेताओं के प्रभाव और उनके बीच आपसी समन्वय से लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ मुद्दों की फेहरिस्त पर खास चर्चा हुई।

इस बैठक में गुजरात के नए प्रभारी महासचिव अशोक गहलोत के साथ सचिव जीतू पटवारी, राजीव साटव, हर्षवर्धन सापकल और वर्षा गायकवाड़ मौजूद थीं। गौरतलब है कि गुजरात चुनाव की अहमियत को देखते हुए करीब दस दिन पहले कांग्रेस नेतृत्व ने गुरुदास कामथ की जगह अशोक गहलोत को राज्य का नया प्रभारी महासचिव नियुक्त किया था और उनके साथ चार सचिवों की टीम भी सहयोग के लिए लगाई गई। चुनावी जिम्मा मिलने के बाद इस टीम ने गुजरात का दौरा कर शनिवार को राहुल के साथ पहली बैठक में सूबे में कांग्रेस की चुनावी तैयारियों की शुरुआती हालत से रुबरू कराया।

यह भी पढ़ें: लालू जेल में बंद शहाबुद्दीन से करते थे बात, खुलासे से गरमाई बिहार की राजनीति

chat bot
आपका साथी