राहुल का मोदी पर हमला, कभी-कभी चौकीदार भी करता है चोरी

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर हमले तेज कर दिए हैं। राजस्थान के उदयपुर और झुंझनू में गुरुवार को आयोजित चुनावी सभाओं में उन्होंने मोदी के देश का चौकीदार बनने की इच्छा जताने वाले बयान की जमकर खिल्ली उड़ाई। उन्होंने कहा, 'कभी-कभी चौकीदार

By Edited By: Publish:Fri, 11 Apr 2014 12:42 AM (IST) Updated:Fri, 11 Apr 2014 07:50 AM (IST)
राहुल का मोदी पर हमला, कभी-कभी चौकीदार भी करता है चोरी

जयपुर [जागरण न्यूज नेटवर्क]। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर हमले तेज कर दिए हैं। राजस्थान के उदयपुर और झुंझनू में गुरुवार को आयोजित चुनावी सभाओं में उन्होंने मोदी के देश का चौकीदार बनने की इच्छा जताने वाले बयान की जमकर खिल्ली उड़ाई। उन्होंने कहा, 'कभी-कभी चौकीदार भी चोरी जैसे कामों में संलिप्त रहता है। ऐसे में देश की चाबी किसी एक व्यक्ति को नहीं दी जा सकती। करोड़ों लोगों के हाथ में चाबी रहेगी तो चोरी जैसे काम नहीं हो पाएंगे।' इसके बाद शाम को उन्होंने ग्वालियर में रोड शो के दौरान जनता का अभिवादन भी स्वीकार किया।

राहुल गांधी ने महिला जासूसी मुद्दे पर भी बगैर नाम लिए नरेंद्र मोदी को लपेटा। उन्होंने कहा कि भाजपा महिला सशक्तिकरण की बातें करती है पर गुजरात में पुलिस को एक महिला की जासूसी में लगा दिया जाता है। कर्नाटक में मोरल पुलिसिंग के नाम पर उनके कार्यकर्ता महिला को पीटते हैं। और तो और उनके विधायक विधानसभा में बैठकर मोबाइल फोन पर अश्लील फिल्म देखते भी पकड़े जाते हैं।

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस की विचारधारा में बड़ा अंतर है। भाजपा तिजोरी के चौकीदार की बात करती है लेकिन कांग्रेस जनता को देश का चौकीदार बनाना चाहती है। हम देश की चाबी लोगों के हाथ में सौंपना चाहते हैं। लोगों को चौकीदार की जरूरत नहीं है। पहले से ही यहां कई बड़े-बड़े चौकीदार हैं जिन्हें हटाया जाना चाहिए। इसीलिए संप्रग सरकार ने जनता को सूचना का अधिकार और मनरेगा जैसी शक्तियां प्रदान की हैं।

गौरतलब है कि अब तक राहुल गांधी के निशाने पर भाजपा और उसकी विचारधारा ही हुआ करती थी। वह नरेंद्र मोदी का नाम नहीं लेते थे पर बुधवार को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में आयोजित सभा में उन्होंने तीखे शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा था कि 'मोदी पीएम बनना चाहता है। उसके लिए वो कुछ भी कर देगा। वो टुकड़े-टुकड़े कर देगा। वो एक को दूसरे से लड़ा देगा।'

पढ़ें : धर्मनिरपेक्ष दलों को राहुल ने दिया चुनाव बाद गठबंधन का न्यौता

chat bot
आपका साथी