NTPC Explosion: अब तक 30 की मौत, सूरत का दौरा छोड़कर रायबरेली पहुंचे राहुल

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपनी गुजरात की तीन दिवसीय यात्रा बीच में ही छोड़कर सूरत से रायबरेली पहुंच गए हैं।

By Kishor JoshiEdited By: Publish:Thu, 02 Nov 2017 08:44 AM (IST) Updated:Thu, 02 Nov 2017 11:23 AM (IST)
NTPC Explosion:  अब तक 30 की मौत, सूरत का दौरा छोड़कर रायबरेली पहुंचे राहुल
NTPC Explosion: अब तक 30 की मौत, सूरत का दौरा छोड़कर रायबरेली पहुंचे राहुल

 सूरत (एजेंसी)।  एनटीपीसी ऊर्जा संयंत्र में हुए विस्फोट के मृतकों और घायलों के परिजनों से से मुलाकात करने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी रायबरेली पहुंचे। आपको बता दें कि राहुल गांधी ने बुधवार से ही दक्षिण गुजरात के अपने तीन-दिवसीय प्रचार अभियान की शुरुआत की थी जहां वो ‘नवसर्जन यात्रा’ के तहत भ्रमण पर हैं। 

वहीं रायबरेली के जिलाधिकारी संजयकुमार ने अाज सुबह बताया की घटना में अब 30 लोगों की मौत हुई है। 66 से अधिक लोग घायल हैं। घायलों का इलाज जारी है।  

गौरतलब है कि बुधवार को रायबरेली जिले में एनटीपीसी ऊंचाहार की छठी यूनिट में बिजली उत्पादन के दौरान ब्वॉयलर में विस्फोट हो गया। दो सौ से ज्यादा श्रमिक, कर्मचारी व अधिकारी दहकती राख की चपेट में आ गए। प्रमुख सचिव (गृह) अरविंद कुमार ने विस्फोट में 30 लोगों के मरने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि 100 से ज्यादा घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें कई की हालत नाजुक है। अब भी बड़ी संख्या में श्रमिकों के राख में दबे होने की आशंका है।

यह भी पढ़ें: एनटीपीसी ऊंचाहार में बॉयलर फटने से 200 से ज्यादा झुलसे, 20 की मौत। 

chat bot
आपका साथी