मोदी सरकार के 100 दिन के रिपोर्ट कार्ड से लोग नाखुश : राकांपा

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि मोदी सरकार के पहले 100 दिनों के दौरान महंगाई और मूल्यों में वृद्धि रोकने के वादों को पूरा नहीं कर पाने से लोग उससे नाखुश हैं। पार्टी महासचिव और लोकसभा सांसद तारिक अनवर ने कहा कि चुनावों के दौरान वादों, विशेषकर जरूरी चीजों के मूल्यों में वृद्धि के चलते लोग कें

By Edited By: Publish:Sat, 30 Aug 2014 04:49 PM (IST) Updated:Sun, 31 Aug 2014 07:43 AM (IST)
मोदी सरकार के 100 दिन के रिपोर्ट कार्ड से लोग नाखुश : राकांपा

नागपुर। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि मोदी सरकार के पहले 100 दिनों के दौरान महंगाई और मूल्यों में वृद्धि रोकने के वादों को पूरा नहीं कर पाने से लोग उससे नाखुश हैं।

पार्टी महासचिव और लोकसभा सांसद तारिक अनवर ने कहा कि चुनावों के दौरान वादों, विशेषकर जरूरी चीजों के मूल्यों में वृद्धि के चलते लोग केंद्र सरकार से खुश नहीं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव अभियान के दौरान लोगों से बड़े वादे किए गए लेकिन सरकार बनने के 100 दिन बाद कोई बदलाव दिखाई नहीं दे रहा है।

चुनावी तैयारियों के लिए यहां आए अनवर ने कहा कि संघ समर्थित एजेंडे को आगे बढ़ाकर यह सरकार देश के धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने को नष्ट कर रही है। 'लव-जिहाद' अभियान पर उन्होंने कहा कि देश में प्रेम-विवाह पर कोई रोक नहीं है। भाजपा के शीर्ष नेताओं में भी कई ने प्रेम-विवाह किया है। अनवर ने कहा कि कांग्रेस को प्रतिपक्ष के नेता का पद न देना सही नहीं है, इस पर भाजपा का रवैया अन्यायपूर्ण है।

chat bot
आपका साथी