यौन उत्पीड़न के आरोप में प्रोफेसर निलंबित, छात्राओं को कैंपस खाली करने का आदेश

बीए एलएलबी की दो छात्राओं ने सोशल मीडिया पर एक सहायक प्रोफेसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था। इसके बाद प्रोफेसर को निलंबित करते हुए छात्रा को भी निकाल दिया गया है।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Mon, 29 Oct 2018 08:28 PM (IST) Updated:Mon, 29 Oct 2018 08:28 PM (IST)
यौन उत्पीड़न के आरोप में प्रोफेसर निलंबित, छात्राओं को कैंपस खाली करने का आदेश
यौन उत्पीड़न के आरोप में प्रोफेसर निलंबित, छात्राओं को कैंपस खाली करने का आदेश

हैदराबाद, प्रेट्र। यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे सिम्बोसिस लॉ स्कूल हैदराबाद (एसएलएसएच) के सहायक प्रोफेसर को निलंबित कर दिया गया। उधर, शिकायत करने वाली दो छात्राओं को भी गलत तथ्य प्रस्तुत करने तथा अनुशासनहीनता के मुद्दे से ध्यान भटकाने की कोशिश के आरोप में कैंपस खाली करने को कह दिया गया है।

बीए एलएलबी की दो छात्राओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिये एक सहायक प्रोफेसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था। 16 अक्टूबर को आरोपित सहायक प्रोफेसर को निलंबित कर दिया गया। नए घटनाक्रम के तहत आरोप लगाने वाली छात्राओं को भी कैंपस खाली करने के लिए कह दिया गया।

सिम्बोसिस इंटरनेशनल के रजिस्ट्रार ने जारी बयान में कहा, 'छात्राओं के खिलाफ की गई कार्रवाई से उनकी शिकायत का कोई संबंध नहीं है। वे पिछले वर्षो से लगातार अनुशासनहीनता कर रही थीं। सोशल मीडिया पर गलतबयानी के जरिये संस्थान की छवि खराब कर रही थीं। क्लास रूम, कैंपस व छात्रावास में व्यवधान पैदा कर रही थीं। विस्तार से छानबीन के बाद दोनों छात्राओं के खिलाफ खिलाफ कार्रवाई की गई है।'

chat bot
आपका साथी