मनीला में पीएम मोदी ने मप्र की बेटी को कविता पाठ के लिए किया आमंत्रित

युक्ति मध्‍य प्रदेश स्थित खरगोन जिले के करही के धर्मचंद सुराणा की बेटी हैं। उनका विवाह मंदसौर जिले के भानपुरा में कुणाल भंडारी से हुआ है।

By Tilak RajEdited By: Publish:Tue, 14 Nov 2017 11:54 AM (IST) Updated:Tue, 14 Nov 2017 11:54 AM (IST)
मनीला में पीएम मोदी ने मप्र की बेटी को कविता पाठ के लिए किया आमंत्रित
मनीला में पीएम मोदी ने मप्र की बेटी को कविता पाठ के लिए किया आमंत्रित

खंडवा, नईदुनिया। मनीला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने युक्ति भंडारी ने कविता पढ़ी। भारतीयों से चर्चा के दौरान पीएम ने खुद उसे मंच पर बुलाया और कविता पढ़ने को कहा।

युक्ति मध्‍य प्रदेश स्थित खरगोन जिले के करही के धर्मचंद सुराणा की बेटी हैं। उनका विवाह मंदसौर जिले के भानपुरा में कुणाल भंडारी से हुआ है। कुणाल इन दिनों पत्नी युक्ति के साथ मनीला में हैं। कुणाल सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और युक्ति गृहिणी। युक्ति को भारतीय एंबेसी ने मनीला में होने वाले आयोजन का निमंत्रण भेजा था।

मोदी से मिलने पहुंचे लोगों में शामिल युक्ति पीएम के लिए एक कविता लिखकर ले गई थीं। परिचय के दौरान जब पीएम ने उनकी कविता सुनी तो खुद उन्हें मंच पर बुलाया और कविता सुनाने को कहा।

 यह भी पढ़ें: आसियान समिट- जापान, न्‍यूजीलैंड व ब्रुनेई के पीएम से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

chat bot
आपका साथी