कृषि रोडमैप को आज जनता को समर्पित करेंगे राष्ट्रपति कोविंद, जानिए कार्यक्रम

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज बिहार के महत्वाकांक्षी तीसरे कृषि रोडमैप को किसानों को समर्पित करने के लिए पटना आ रहे हैं।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Thu, 09 Nov 2017 06:28 AM (IST) Updated:Thu, 09 Nov 2017 06:28 AM (IST)
कृषि रोडमैप को आज जनता को समर्पित करेंगे राष्ट्रपति कोविंद, जानिए कार्यक्रम
कृषि रोडमैप को आज जनता को समर्पित करेंगे राष्ट्रपति कोविंद, जानिए कार्यक्रम

पटना [ स्टेट ब्यूरो ]। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरुवार को एक बार फिर बिहार की धरती पर कदम रखेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आमंत्रण पर वह बिहार के महत्वाकांक्षी तीसरे कृषि रोडमैप को किसानों को समर्पित करने के लिए पटना आ रहे हैं। राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार बिहार आ रहे कोविंद पटना में करीब पांच घंटे रहेंगे। इस दौरान वह रोडमैप से संबंधित नौ विभिन्न योजनाओं की बुनियाद भी रखेंगे। (कर्टेनरेजर ऑनलाइन कर उसे लगातार अपडेट किया जाएगा। राष्ट्रपति के एयरपोर्ट पहुंचने के बाद खबर लाइव कर दी जाएगी।)

लुभाती है कोविंद और नीतीश की केमिस्ट्री
पटना [ सदगुरु शरण ]। कोविंद जब राज्यरपाल थे, उस वक्त् से ही उनकी नीतीश कुमार के साथ बेहतरीन केमिस्ट्री थी। राजग ने गत 19 जून को जब उन्हें राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया, उस वक्त महागठबंधन में रहते हुए नीतीश कुमार ने न सिर्फ सबसे पहले इसका स्वागत किया बल्कि राजभवन जाकर उनकी उम्मी‍दवारी के समर्थन की भी घोषणा की। रिश्ते की यह गरमाहट और मिठास निश्चित तौर पर रोडमैप लोकार्पण समारोह में महसूस होगी।

यह भी पढें: जातिगत आरक्षण के खिलाफ फूंका सीएम का पुतला

राजभवन में लंच और विश्राम करेंगे कोविंद

पटना [सुनील राज]। राष्ट्रपति राजभवन में लंच और विश्राम करके करीब ढाई घंटे रहेंगे। उनके लिए यही वह 'लकी इमारत' है जहां उन्हें अपने जीवन की सबसे बड़ी खुशखबरी मिली, यानी राष्ट्रपति पद के लिए उन्हें राजग उम्मीदवार बनाए जाने की सूचना। राजभवन पहुंचकर कोविंद का भावुक होना लाजिमी है। उनके साथ उनकी पत्नी भी रहेंगी।

chat bot
आपका साथी