पीएम मोदी ने की राष्‍ट्रपति कोविंद के शपथ भाषण की तारीफ

रामनाथ कोविन्द ने आज भारत के 14वें राष्ट्रपति के रुप में शपथ ली। चीफ जस्टिस ने उन्‍हें राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई।

By Pratibha Kumari Edited By: Publish:Tue, 25 Jul 2017 02:23 PM (IST) Updated:Tue, 25 Jul 2017 02:31 PM (IST)
पीएम मोदी ने की राष्‍ट्रपति कोविंद के शपथ भाषण की तारीफ
पीएम मोदी ने की राष्‍ट्रपति कोविंद के शपथ भाषण की तारीफ

नई दिल्‍ली, एएनआइ। भारत के 14वें राष्‍ट्रपति के तौर पर रामनाथ कोविंद द्वारा शपथ लिए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर के माध्‍यम से उन्‍हें बधाई दी। वहीं एक अपने ट्वीट में उन्‍होंने शपथ ग्रहण समारोह के दौरान राष्‍ट्रपति कोविंद द्वारा दिए गए भाषण को प्रेरणादायक बताया। पीएम मोदी ने कहा कि भाषण में भारत की ताकत, लोकतंत्र और विविधता का सार सम्मिलत था।

Congratulations to Shri Ram Nath Kovind ji on taking oath as the President of India. @RashtrapatiBhvn

— Narendra Modi (@narendramodi) July 25, 2017

Very inspiring address by President Ram Nath Kovind Ji, which beautifully summed up the essence of India’s strengths, democracy & diversity.

— Narendra Modi (@narendramodi) July 25, 2017

गौरतलब है कि आज रामनाथ कोविन्द ने भारत के 14वें राष्ट्रपति के रुप में शपथ ली, इस दौरान संसद भवन के सेंट्रल हॉल में आयोजित इस शपथ ग्रहण समारोह में कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। चीफ जस्टिस ने उन्‍हें राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई। इससे पहले कोविंद ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनकी पत्नी भी मौजूद थीं। नव-निर्वाचित राष्ट्रपति द्वारा भारत के मुख्य न्यायाधीश के सामने शपथ लेने के बाद उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई। इसके बाद राष्ट्रपति ने अपना भाषण दिया।

यह भी पढ़ें: देश के 14वें राष्ट्रपति बनें रामनाथ कोविंद, यहां पढ़ें राष्ट्रपति का पूरा भाषण

 यह भी पढ़ें: भारतीयों के लिए बड़ी राहत, एच-1बी वीजा के लिए ये प्रक्रिया फिर शुरू

chat bot
आपका साथी