करणी सेना ने दी थी धमकी, अब प्रसून ने कहा नहीं लूंगा JLF में हिस्सा

फिल्म सेंसर बोर्ड के चेयरमैन प्रसून जोशी ने कहा कि मैं इस बार फेस्टिवल में हिस्सा नहीं ले पा रहा हूं।

By Manish NegiEdited By: Publish:Sat, 27 Jan 2018 08:32 PM (IST) Updated:Sat, 27 Jan 2018 08:58 PM (IST)
करणी सेना ने दी थी धमकी, अब प्रसून ने कहा नहीं लूंगा JLF में हिस्सा
करणी सेना ने दी थी धमकी, अब प्रसून ने कहा नहीं लूंगा JLF में हिस्सा
style="text-align: justify;">जयपुर, जागरण संवाददाता। फिल्म सेंसर बोर्ड के चेयरमैन प्रसून जोशी ने जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में शामिल न होने को लेकर शनिवार को बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि मैं इस बार फेस्टिवल में हिस्सा नहीं ले पा रहा हूं। साहित्य और कविता प्रेमियों के साथ विचार-विमर्श न करने का दुख रहेगा। नहीं चाहता कि मेरे कारण साहित्य प्रेमियों, आयोजकों और आम लोगों को असुविधा हो और आयोजन मूल भावना से भटके।

रही बात विवादों की, तो फिल्म पद्मावत को नियमों के अंतर्गत सुझावों और भावनाओं का सम्मान करते हुए सर्टिफिकेट दिया गया है। हमें स्वयं की बनाई गई प्रक्रियाओं एवं संस्थाओं पर विश्वास रखना होगा। रविवार को प्रसून जोशी का एक सत्र 'मैं और वो' अनु सिंह चौधरी के साथ रखा गया था जिसे रद कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी