सोहराबुद्दीन मुठभेड़ कांड के आरोपी पीपी पांडे को डीजीपी का प्रभार

1979 बैच के आइपीएस और गुजरात के पुलिस महानिदेशक पीसी ठाकुर केंद्र सरकार में सिविल डिफेंस के नए महानिदेशक होंगे।

By Gunateet OjhaEdited By: Publish:Fri, 15 Apr 2016 09:38 PM (IST) Updated:Fri, 15 Apr 2016 10:03 PM (IST)
सोहराबुद्दीन मुठभेड़ कांड के आरोपी पीपी पांडे को डीजीपी का प्रभार

राज्य ब्यूरो, अहमदाबाद। 1979 बैच के आइपीएस और गुजरात के पुलिस महानिदेशक पीसी ठाकुर केंद्र सरकार में सिविल डिफेंस के नए महानिदेशक होंगे। उनके स्थान पर वरिष्ठ आइपीएस और एसीबी के डीजी पीपी पांडे को प्रभारी डीजीपी नियुक्त किया गया है। पांडे सोहराबुद्दीन मुठभेड़ कांड के आरोपी हैं और कई माह जेल में रहने के बाद जमानत पर छूटे थे।

आइपीएस ठाकुर 2013 से गुजरात के पुलिस महानिदेशक पद पर काबिज थे, पाटीदार आरक्षण आंदोलन के दौरान उनकी महती भूमिका रही। केंद्र सरकार ने रामनवमी को अचानक गुजरात सरकार को सिविल डिफेंस के डीजीपी पद पर ठाकुर की प्रतिनियुक्ति की सूचना दी।

इससे पहले गीथा जौहरी को डीजीपी बनाने की अटकलें लग रही थीं। जौहरी 1982 बैच की आइपीएस हैं तथा मूल रूप से तमिलनाडु की हैं, उन्होंने रसायन शास्त्र में एमएससी किया है। वह गांधीनगर में गुजरात पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन की प्रबंध निदेशक पद पर कार्यरत हैं। डीजीपी पद की दौड़ में अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त शिवानंद झा भी थे।

यह भी पढ़ेंः विजय माल्या का पासपोर्ट सस्पेंड, अब गैर जमानती वारंट की तैयारी

chat bot
आपका साथी