बिजली की मांग ने 189.64 गीगावाट का उच्चस्तर छुआ

30 दिसंबर को बिजली की मांग ने 182.89 गीगावाट और 20 जनवरी को 187.3 गीगावाट के रिकॉर्ड स्तर को छुआ था। देशव्यापी स्तर पर बिजली की यह मांग पिछले साल की तुलना में काफी ज्यादा है। पिछले साल जनवरी में व्यस्त समय की अधिकतम बिजली मांग 170.97 गीगावाट रही थी।

By Neel RajputEdited By: Publish:Sun, 31 Jan 2021 06:35 PM (IST) Updated:Sun, 31 Jan 2021 06:35 PM (IST)
बिजली की मांग ने 189.64 गीगावाट का उच्चस्तर छुआ
बिजली की मांग ने फिर छुआ रिकॉर्ड स्तर

नई दिल्ली, प्रेट्र। बिजली की मांग ने एक बार फिर रिकॉर्ड स्तर छुआ है। शनिवार को देश में बिजली की मांग 189.64 गीगावाट के सर्वकालिक उच्चस्तर पर रही। बिजली सचिव एसएन सहाय ने यह जानकारी दी। सहाय ने ट्वीट किया, 'बिजली की मांग बढ़ रही है। 30 जनवरी को 10.39 बजे यह 1,89,644 मेगावाट (189.64 गीगावाट) पर पहुंच गई, जो इसका सर्वकालिक उच्चस्तर है। इससे पहले 28 जनवरी को सुबह 9.49 बजे अखिल भारतीय स्तर पर बिजली की मांग 1,88,452 मेगावाट (188.45 गीगावाट) के रिकॉर्ड पर पहुंची थी।'

केंद्रीय बिजली मंत्री आरके सिंह ने शुक्रवार को ट्वीट किया था, 'देश में बिजली की मांग जिस दर से बढ़ रही है, उसे देखते हुए हम जल्द 2,00,000 मेगावाट के आंकड़े को पार कर लेंगे।' इससे पहले 30 दिसंबर को बिजली की मांग ने 182.89 गीगावाट और 20 जनवरी को 187.3 गीगावाट के रिकॉर्ड स्तर को छुआ था। देशव्यापी स्तर पर बिजली की यह मांग पिछले साल की तुलना में काफी ज्यादा है। बिजली मंत्रालय के अनुसार, पिछले साल जनवरी में व्यस्त समय की अधिकतम बिजली मांग 170.97 गीगावाट रही थी।

chat bot
आपका साथी