जम्मू-कश्मीर : पुलिस का आदेश, हथियार सौंपकर ही छुट्टी पर जा सकेंगे पुलिसकर्मी

पुलिसकर्मियों को अब छुट्टी पर जाने से पहले अपने हथियार संबंधित यूनिट या पुलिस थानों को सौंपने होंगे। इस संबंध में पुलिस ने सोमवार को अधिसूचना भी जारी कर दी है। आदेश के मुताबिक, नियम का उल्लंघन करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

By Manish NegiEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2016 08:06 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2016 08:22 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर : पुलिस का आदेश, हथियार सौंपकर ही छुट्टी पर जा सकेंगे पुलिसकर्मी

श्रीनगर। पुलिसकर्मियों को अब छुट्टी पर जाने से पहले अपने हथियार संबंधित यूनिट या पुलिस थानों को सौंपने होंगे। इस संबंध में पुलिस ने सोमवार को अधिसूचना भी जारी कर दी है। आदेश के मुताबिक, नियम का उल्लंघन करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आइजी पुलिस एसएम गिलानी ने बताया कि यह कदम पुलिसकर्मियों द्वारा हथियारों समेत फरार होने की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए उठाया गया है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व पुलिस कर्मी छुट्टी पर जाने से पहले अपने हथियार अपने पास ही रखते थे, लेकिन बिजबिहाड़ा में बीते दिनों पुलिसकर्मी शकूर अहमद के चार एके-47 लेकर फरार होकर आतंकी संगठन में शामिल होने की घटना के बाद नया फरमान जारी किया गया है।

पढ़े : पुलिसवाला चार एके-47 राइफलें लेकर फरार, हिजबुल में हुआ शामिल

chat bot
आपका साथी